हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजन-अर्चन के बाद ‘श्री महाकाल लोक’ का उद्घाटन किया। इस अवस पर पीएम मोदी ने कहा कि महाकाल का बुलावा आया तो बेटा कैसे नहीं आएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से भारत की भव्यता पूरे विश्व के विकास के लिए नई संभावनाओं को जन्म देगी एवं भारत की दिव्यता पूरे विश्व के लिए शांति के मार्ग प्रशस्त करेगी।
पीएम मोदी ने ‘श्री महाकाल लोक’ राष्ट्र को समर्पित करने के लिए रिमोट का बटन दबाकर शिवलिंग की प्रतिकृति का अनावरण किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद साधुओं का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने यहां जय महाकाल और हर हर महादेव से अपना संबोधन शुरू करते हुए कहा, ‘उज्जैन की यह ऊर्जा, यह उत्साह, अवंतिका की यह आभा, यह अद्भुत यह आनंद, महाकाल की यह महिमा, यह महात्म्य, शंकर के सान्निध्य में कुछ भी साधारण नहीं है। असाधारण है। यह महसूस कर रहा हूं कि हमारी तपस्या से महाकाल प्रसन्न होते हैं तो ऐसे ही भव्य स्वरूपों का निर्माण होता है।
पीएम मोदी ने कहा, “जब महाकाल का आशीर्वाद मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं। समय की सीमाएं सिमट जाती हैं। अंत से अनंत की यात्रा आरंभ हो जाती है। महाकाल लोक की यह भव्यता भी समय की सीमा से परे आने वाली कई पीढ़ियों को आलौकिक दिव्यता के दर्शन कराएगी। भारत की सांस्कृतिक और अध्यात्मिक चेतना को ऊर्जा देगी। मैं इस अद्भुत अवसर पर राजाधिराज महाकाल के चरणों में शत-शत नमन करता हूं।”
इसी क्रम में पीएम मोदी के संबोधन पर सोशल मीडिया में लोगों ने तमाम तरह के कमेंट किये हैं। किसी ने कहा कि यह चुनावी बुलावा है तो किसी ने कहा कि जनता को लॉलीपॉप देने आए हैं। पीएम के इस बयान पर कि महाकाल का बुलावा आया तो बेटा कैसे नहीं आता एक यूजर ने लिखा कि बनारस में उन्हें गंगा मां ने भी बुलाया था। जरा मध्य प्रदेश के बेरोजगारों से भी मिल लेना था। इन्होंने भी आपको बुलाया था।
एक यूजर ने लिखा कि आठ साल पहले जिस जादूगर के पास हर समस्या का समाधान था आज वही बहुरूपया देश की सबसे बड़ी समस्या बन गया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपको आगामी विधानसभा चुनावों ने बुलाया है। हम समझ सकते हैं स्वार्थ ही सर्वोपरि है।
पीएम के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी कई लोगों ने कमेंट किये। एक यूजर ने पीएम मोदी से कहा कि अरे मेरे भारत देश के मुखिया जी जरा मामा जी को भी समझा दो कि आकाश की और ले जाने वाले भविष्य को भी रोज़गार दे दें बोल दो वरना लगता है कि आपकी भाजपा रहते हुए आज की उज्जैन यात्रा आख़िरी रहेगी। नेट यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आपको 2023 का विधानसभा चुनाव का बुलावा आया है।
एक और यूजर ने लिखा कि मोदी जी मध्य प्रदेश की जनता इतनी मूर्ख नहीं है कि आपको 2023 का विधानसभा चुनाव बुलाया है और आप बोल रहे हैं कि बाबा महाकाल ने मुझे बुलाया है। आप तो फकीर थे सारी जनता को भी फकीर बना के रख दिया। इतनी महंगाई हो गई है। (एजेंसियां)