कौशांबी (डॉ नरेन्द्र दिवाकर) की रिपोर्ट) : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं महिला क्लब, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कौशांबी की पीएलवी ममता दिवाकर का शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

विधिक सेवा एवं सामाजिक सहायता कार्यक्रम बाबा लाल प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय मुंगारी, तहसील करछना, प्रयागराज में एटा की पीएलवी श्रीमती डॉ. रिचा यादव और कौशाम्बी की पीएलवी श्रीमती ममता दिवाकर को उनके द्वारा जिले भर के विभिन्न स्थानों पर व विद्यालयों में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविरों, तहसील में स्थित विधिक सहायता क्लीनिक पर आने वालों की मदद की गई।

इस क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों, जन-जागरूकता अभियानों, शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को प्रवेश दिलाने, दिव्यांगों को सहायता दिलाने, बाल (बालिका) सुधार गृह में शिक्षणेत्तर गतिविधियों को सिखाने, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं तक लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने, महिला सशक्तिकरण, बाल अधिकारों की रक्षा और घरेलू हिंसा के खिलाफ लगातार किए जा रहे प्रयासों एवं कार्यों के लिए महिला क्लब माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के सदस्यों के द्वारा डॉ. मनु कालिया सदस्य सचिव, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ, दिनेश कुमार गौतम, सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज, सुरजन सिंह ओएसडी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति में ‘श्रेष्ठ पराविधिक स्वयं सेवक’ शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिले भर के विभिन्न विभागों द्वारा हेल्प डेस्क और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े शिविर का भी आयोजन किया गया। साथ ही महिला क्लब के द्वारा जरूरतमंदों को सहायता सामग्री भी प्रदान की गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी करछना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के पैनल लॉयर्स, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स, परविधिक स्वयं सेवकगण (पीएलवीज) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

