हैदराबाद : कहानीवाला की कहानी ‘परछाई इस्मत और मंटो की’ का हैदराबाद लिटरेरी फेस्टिवल-2024 में सफ़ल मंचन हुआ था। अब अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के सुअवसर पर इसका दुबारा मंचन शाम 7 बजे मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी में डिपार्टमेंट ऑफ़ वीमेन एजुकेशन, डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक्स, यूनिवर्सिटी ड्रामा क्लब और कहानीवाला के संयुक्त तत्वधान में किया जा रहा है।
टीम कहानीवाला के प्रमुख सुहास भटनागर केअनुसार, यूनिवर्सिटी में युवा छात्रों को ध्यान में रख कर स्क्रिप्ट को और ज़्यादा रोचक बनाया गया है। गत शो की सियासत टीवी द्वारा की गयी तारीफ़ ने और हैदराबाद लिटरेरी फेस्टिवल में दर्शकों के उत्साह ने टीम कहानीवाला का मनोबल बढ़ाया है। इस बार भी टीम में ‘परछाई’ का संचालन रवि वैद ही करेंगे।
संबंधित खबर:
सुदेष्ना इस्मत की पसंदीदा होंगी और नेहा सुराना भंडारी ने पोस्टर आदि का काम संभाला है। इस्मत की परछाई, संघमित्रा मलिक और मंटो की परछाई, सुहास भटनागर ही होंगे। परछाई श्रंखला में आगामी फीचर, मशहूर अदाकारा मीना कुमारी और मशहूर पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम भी हैं। आप सबके सामने आगामी कुछ महीनों में ये दोनों भी पेश किये जायेंगे। कहानीवाला की एक और भी श्रंखला है- ‘कहानीघर’ निकट भविष्य में कहानीवाला इसको भी दर्शकों के लिए लेकर आएंगे।