हैदराबाद : स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच और आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हैदराबाद मुक्ति दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रदेव कवडे, अध्यक्ष, हिंदी प्रचार सभा ने निज़ाम शासन के अत्याचारों, दमनकारी नीतियों से छुटकारा पाने जिन हुतात्मा ने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए बताया कि उन्हीं के कारण यह पोलिस एक्शन ” पोलो ” हो सका नहीं तो आज हम कहां होते पता नहीं।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं नेहा, हाजिरा, बीपीन और मलिकार्जुन ने हैदराबाद मुक्ति दिवस पर प्रेरणादायक शब्द कहे और बताया कि कैसे इस पुलिस एक्शन को आर्य संगठनों के कारण सफलता मिली, जिसकी तारीफ सरदार वल्लभभाई पटेल ने की और इसका श्रेय हृदय से आर्यसमाज को दिया। इससे पहले मुख्य अतिथि डॉ चंद्रदेव कवडे का परिचय श्रीमती मनीषा ने दिया और इनका सम्मान प्रदीप जाजू मंत्री, आर्य कन्या विद्यालय शिक्षा समिति ने किया।
Also Read-
स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच की गतिविधियों पर मंच के अध्यक्ष भक्त राम ने पिछले तीन वर्षों के कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 2022 में शुरुआत हैदराबाद मुक्ति दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम से तत्कालीन हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा शहर के 15 प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद उस्मानिया विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

“जीवन संग्राम – क्रांतिवीर पंडित गंगाराम वानप्रस्थी” पुस्तक को प्रसिद्ध इतिहासकार प्रा. राजेंद्र जिज्ञासु,अबोहर पंजाब द्वारा लिखा गया, को प्रकाशित कर भारत के विभिन्न विश्वविद्यालय की पुस्तकालय को प्रेषित किया गया। पंडित गंगाराम जी द्वारा लिखित “चरित्र प्रकाश” जिसे तत्कालीन हैदराबाद आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई हेतु स्वीकृति मिली थी को तत्कालीन निजाम सरकार द्वारा जब्त कर लिया गया था। 80 वर्ष के बाद प्रकाशन कर पाठकों में नई जागृति जगाई है। तेलुगु और मराठी का संस्करण जल्द ही पाठकों के लिए उपलब्ध होगा और अंग्रेजी तथा कन्नड़ भाषाओं का अनुवाद अंतिम चरण में चल रहा है।
इस समारोह में उपस्थित सज्जनों में भरत मुनि, के राजन्ना, मनोहर सिंह, महेश अग्रवाल, प्रेमचंद मुनोत, सुनील सिंह, सतीश जाजू, रणधीर सिंह, आत्मा राम, विनोद चंद्र, सुचित्रा, अशोक जाजू, सत्यनारायण शर्मा, डॉ प्रेमलता, सुधा ठाकुर, मीरा, पद्मा, चित्रा, मालिनी तथा अन्य की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफल हुआ। सभा में सम्मिलित सभी लोगों का अमूल्य समय निकालकर उपस्थित रहने पर मंच द्वारा श्रुतिकांत भारती, मंत्री ने धन्यवाद दिया। तत्पश्चात शान्ति पाठ और सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
