हैदराबाद : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर भारी मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 15 माओवादियों की मौत हो गई। रक्षा बलों ने यह जानकारी दी है।
खबर है कि शनिवार को सुबह सुक्मा जिले के गोगुंडा पहाड़ स्थित उपमपल्ली वन क्षेत्र में माओवादी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। खबर लिखें जाने तक मुठभेड़ जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
Also Read-
Encounter
Hyderabad: A heavy exchange of fire has occurred once again in Chhattisgarh, resulting in the deaths of 15 Maoists. Defense forces have confirmed this information.
According to reports, the encounter took place on Saturday morning in the Upmapalli forest area of Gogunda Hill in Sukma district between Maoists and security forces. The encounter was still ongoing at the time of writing, and further information is awaited.