नई दिल्ली : नई पीढ़ी फाउंडेशन द्वारा आधुनिक युग के धनवंतरी के रूप में सुविख्यात आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मिष्ठान वितरण से हुई, तदुपरांत ‘नई पीढ़ी’ द्वारा प्रकाशित जड़ी-बूटी विशेषांक का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर नई पीढ़ी के संस्थापक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण जी का जीवन नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका प्रकृति के प्रति प्रेम अद्वितीय है। जड़ी बूटियों के उत्थान हेतु उन्होंने जो प्रयास किए हैं, उनकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम ही है। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी जन समुदाय को ‘नई पीढ़ी’ द्वारा प्रकाशित जड़ी-बूटी विशेषांक की नवीन प्रति के साथ ही तुलसी का एक-एक पौधा भी वितरित किया गया।
ज्ञातव्य हो की जड़ी-बूटी दिवस की पूर्व संध्या पर कल ‘नई पीढ़ी’ संस्थान द्वारा “जंगल जड़ी-बूटियाँ और हम” नामक ई-परिचर्चा का भी आयोजन किया गया था, जिसमें तमाम ख्यात लब्धि विद्वानों के साथ ही सैकड़ो की संख्या में आयुर्वेद व पर्यावरण के प्रति रुचि रखने वाले लोग शामिल थे। ज्ञात हो की कोरोना काल के बाद से ‘नई पीढ़ी’ प्रकृति व जड़ी बूटियों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जड़ी-बूटी विशेषांक के प्रकाशन के साथ ही विभिन्न तरह के आयोजन करती है। इस वर्ष नई पीढ़ी द्वारा यह पांचवा आयोजन रहा है।
यह भी पढ़ें-