अमरावती : आंध्र प्रदेश में ओमिक्रॉन मामला दर्ज होने के चलते हड़कंप मच गया है। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि की कि ओमिक्रॉन एक मामला दर्ज किया गया। विजयनगरम निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। अधिकारियों ने बताया कि विदेश से विजयनगरम आये 34 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रॉन संक्रमित पाया गया।
चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि आयरलैंड के इस व्यक्ति को ओमिक्रॉन का पता चला है। आयरलैंड से आये इस यात्री को मुंबई हवाई अड्डे पर RTPCR परीक्षण किया। इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मगर विजयनगरम में किये गये रीटेस्टिंग में कोविड पॉजिटिव पाया गया। इसके चलते उसके सैंपल हैदराबाद के जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये। जांच में उसकी रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है।
दूसरी ओर ब्रिटेन से दिल्ली होते हुए तिरुपति आये एक व्यक्ति भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने की खबर है। तिरुपति के पेद्दाकापु स्ट्रीट में रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति पहले ही टीका की दो खुराक लगा चुका है। ब्रिटेन से इस महीने की 8 तारीख को दिल्ली पहुंचा व्यक्ति वहां से तिरुपति आया। इसी क्रम में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके साथ ही खबरें आ रही है कि वह ओमिक्रॉन पॉजिटिव से पीड़ित हैं। हालांकि चिकित्सा अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है।