हैदराबाद: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। ऑटो में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मदनूर मंडल के मेनुरु के पास ऑटो गलत रास्ते पर जा रहा था कि तभी सामने से आई कंटेनर लॉरी में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ऑटो के कंटेनर लॉरी के नीचे आने से उसमें सवार छह लोगों में से कोई भी जीवित नहीं बचा। इसलिए ऑटो नंबर के आधार पर जांच की गई। मृतकों की डिटेल जानने का प्रयास करने पर असली सच्चाई सामने आई।
कामारेड्डी के मेनुरु के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए ऑटो की पहचान निजामाबाद जिले के रुद्रूर के शेख अस्वद नामक व्यक्ति के रूप में की गई। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो रविवार को ही चोरी हई थी। हादसे में मारे गये छह में से पांच चोरों ने पांच लोगों ने ऑटो की चोरी की। इतना ही नहीं, ऑटो ती चोरी करने के तुरंत बाद इस गिरोह ने महाराष्ट्र के टेंगलूर के पास एक बाइक को टक्कर भी मारी।
संबंधित खबर:
वहां से कामारेड्डी जिले में लौट आये। एक इंटर छात्र ने मदनूर के पास लिफ्ट मांगी और ऑटो के गलत रास्ते से जाने कारण उसकी भी मौत हो गई। इस हादसे की मुख्य वजह यह है कि ऑटो गलत रास्ता से जाना रहा है। कामारेड्डी पुलिस ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ऑटो सड़क हादसे का शिकार हो गया है।
कंटेनर के टकराने के बाद ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दो वाहनों के बीच फंसे ऑटो और शवों को क्रेन की मदद से निकला गया। इंटर छात्र विवरण जानने के बाद पुलिस ने उसके परिवार को सूचित किया। दुर्घटना में एक मासूम छात्र की मौत हो जाने से गांव में मातम छा गया।