हैदराबाद: आंध्र प्रदेश के ज़िला नेल्लोर से काशी, गंगाजी में स्नान करने आए परिवार का एक सदस्य राजाघाट के समीप स्नान के दौरान गंगा नदी में डूब गया। घटना की जानकारी प्रशासन द्वारा दशाश्वमेध घाट पर स्थित एनडीआरएफ टीम को दी गई।
सूचना मिलते ही टीम कमांडर निरीक्षक विनीत कुमार की अगुवाई में तत्काल कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफ टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई गयी। घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी लेते हुए एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न खोज तकनीकों व गोताखोरों के माध्यम से गंगा नदी में खोज कार्य आरम्भ कर दिया।

गोताखोरों ने जल्द ही मृतक पसुपुलेटी वेंकट विनायक कृष्णा आयु 45 वर्ष के शव को ख़ोज निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
