हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। आगामी 5 से 9 जनवरी तक चित्तूर जिले के तिरुपति शहर के इंदिरा गांधी नगर पालिका स्टेडियम में कबड्डी प्रतिस्पर्धा आयोजित होगा। प्रतिस्पर्धा में 22 राज्यों से 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इसी क्रम में स्टेडियम में बुधवार की शाम को प्रदर्शनी कबड्डी खेलों का जोरदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद गुरुमूर्ति, विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी, सिटी मेयर डॉ शिरीषा, जिलाधीश एम हरिनारायणन अन्य ने भाग लिया।
सांसद गुरुमूर्ति ने कहा कि बच्चों में शिक्षा से ज्ञान प्राप्त होता है और खेलों से मानसिक स्वास्थ्य मिलता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के साथ बच्चों में शारीरिक शक्ति भी विकसित होनी चाहिए। तिरुपति में एक लाख से अधिक छात्र हैं। इसके चलते माता-पिता अपने बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाये।
तिरुपति विधायक भुमना करुणाकर रेड्डी ने कहा कि तिरुपति शहर सरकार राष्ट्रीय कबड्डी खेलों के आयोजन के साथ पूरा देश तिरुपति की ओर देखने लायक व्यवस्था कर रही है। इस खेल के आयोजन से तिरुपति शहर को और चार चांद लग जाएगे।
सिटी मेयर डॉ शिरीषा ने कहा कि पिछले तीन महीनों से इस प्रतिस्पर्धा आयोजन के कार्य जारी। लोगों में जागरूकता कार्यक्रमों को भी चलाया जा रहा है। यह सब नेताओं के प्रेरणा से किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण खेल विलुप्त न हो इस संकल्प के साथ आयोजन किया जा रहा है। इसकी सफलता के लिए सभी से सहयोग देने का आग्रह किया।
जिलाधीश एम हरिनारायणन ने कहा कि कोविड-19 के कारण स्कूल और कॉलेज के छात्र अपने-अपने घरों में मोबाइल फोन, टीवी और टैब तक सीमित हो गये हैं। उन्होंने आह्वान किया कि तिरुपति में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतिस्पर्ता खेलों का आनंद लें।

