हैदराबाद : राष्ट्रीय स्तर पर लेखकों-पत्रकारों के प्रथम साझा मंच ‘राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया’ (WAJA) के राष्ट्रीय महासचिव तथा नई पीढ़ी के संपादक शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी के दक्षिण भारत दौरा करने वाले है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरे से संगठन और अधिक मजबूत होगा। वाजा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री करुणा शंकर द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह बयान जारी किया गया।
विज्ञप्ति में करूणा शंकर ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल को वाजा इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव द्विवेदी हवाई मार्ग द्वारा दोपहर में नई दिल्ली से रवाना होगे और शाम को विशाखापट्टणम पहुंचेंगे। यात्रा में राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल भी द्विवेदी के साथ मौजूद रहेंगे। इस बीच ये सभी विशाखापट्टणम में कई ग्रुप मीटिंग करेंगे।
साथ ही आंध्र प्रदेश के इच्छापुरम, राजमंड्री व विजयवाड़ा के तमाम लेखकों-पत्रकारों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 17 व 18 अप्रैल को प्रस्तावित राष्ट्रीय सेमिनार युवा पीढ़ी के समग्र विकास में शिक्षा, साहित्य व संस्कृति की भूमिका में हिस्सा लेंगे। फिर रेल मार्ग द्वारा हैदराबाद के लिए रवाना होंगे और वहां से हवाई मार्ग द्वारा मुंबई के लिए रवाना हो जायेंगे।
श्री करुणा शंकर ने आगे बताया कि राइटर्स एंड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन इंडिया अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार पीबी वर्मा की अगुवाई में देश के 16 राज्यों में अपनी जड़ें जमा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय महासचिव अगस्त में पुन; तेलंगाना के साथ कर्नाटका, तमिलनाडु और केरल का भी दौरा करेंगे।