हैदराबाद: सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में सेना के उम्मीदवारों द्वारा आयोजित आंदोलन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग में वरंगल जिले के खानापुरम मंडल के दबीरपेट के दामेरा राकेश की मौत हो गई।
इसी क्रम में स्थानीय टीआरएस के विधायक पेद्दा सुदर्शन रेड्डी ने शनिवार को राकेश की मौत के विरोध में नरसमपेट निर्वाचन क्षेत्र बंद का आह्वान किया।
संबंधित खबर:
बंद के अंतर्गत राकेश पार्थिव शरीर के साथ विशाल रैली निकाली जाएगी। सुबह नौ बजे वरंगल से रैली में नरसमपेट को राकेश के पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा। राकेश का अंतिम संस्कार दबीरपेट में किया जाएगा। उन्होंने जन सामान्य से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है।
राकेश के परिजनों को 25 लाख रुपये
इसी बीच तेलंगाना सरकार ने पुलिस फायरिंग में मारे गये राकेश के परिजनों को 25 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया है।
संबंधित लेख:
बीएसएनएल कार्यालय हमला
राकेश पार्थिव शरीर की रैली के दौरान वरंगल में बीएसएनएल कार्यालय पर हमला किया गया। आंदोलनकारियों ने कार्यालय में प्रवेश किया और फर्नीचर्स और शीशे को ध्वस्त किया। समाचार मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और हालत पर काबू पा लिया है। साथ ही तेलंगाना में सभी केंद्र सरकार के कार्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।