हैदराबाद: गायक और संगीतकार बप्पी लहरी (69) का निधन हो गया है। मीडिया में प्रसारित और प्रकाशित खबरों के अनुसार, बप्पली लहही ने मुंबई के क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
साल 1980 के दशक में अपने संगीत और गानों के जरिये लोगों के दिलों में छाने वाले बप्पी लहरी ने डिस्को डांसर, शराबी और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में गाने गाये। बप्पी लहरी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। वे बंगाली ब्राह्मण है।
अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर दीपक नामजोशी नेबताया है कि बप्पी लहरी को अस्पताल में एक महीने से भर्ती थे। सोमवार को छुट्टी दी गई थी। मगर मंगलवार को उनकी तबीयत फिर से अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्टरों को बुलाया।
स्वास्थ्य की जांच के बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया। बप्पी को कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं। उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया के कारण हुआ।
गौरतलब है कि हाल ही में बप्पी लहरी ने इंडियन आइडल में दर्शकों को दिखाई दिये थे। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी गायकों को पुरस्कार दिये थे।
बप्पी लहरी के निधन फिल्मी हस्तियां और नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया था।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को दो सप्ताह भी पूरे नहीं हुए था कि भारत में डिस्को म्यूजिक को नई पहचान देने वाले महान गायक और कंपोजर बप्पी लहरी दुनिया को अलविदा कह गए। दुखद है कि इतने कम समय में देश ने संगीत क्षेत्र की दिग्गज खो दिया।
दिवंगत स्वर कोकिला को बप्पी दा का बड़ा सपोर्ट सिस्टम माना जाता था। लता ने ने ही बंगाली फिल्म ‘दादू’ में उनके पहले कंपोजिशन को आवाज दी थी। आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन की ‘जख्मी’ लहरी का पहला बॉलिवुड हिट साबित हुआ। इसी फिल्म में स्वर कोकिला ने भी ‘अभी-अभी थी दुश्मनी’ और ‘आओ तुझे चांद पे लो जाऊं’ गाया था। दोनों ही गाने बड़े हिट रहे थे। (एजेंसियां)