Munugodu Bypoll: नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म, जोरों पर हैं ‘नोटा’ को वोट करने का प्रचार

आज का सुविचार : किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं। – महात्मा गांधी

हैदराबाद: मुनुगोडु उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई। नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन चंडूरु में उम्मीदवारों की कतार लगी रही। खबर है कि 129 उम्मीदवारों ने कुल 187 सेट नामांकन के दाखिल किए हैं। मुख्य दलों के अलावा भूमि विस्थापित, ओयू के छात्र और निर्दलीय उम्मीदवारों ने बड़े पैमाने पर नामांकन दाखिल किये। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।

टीआरएस, कांग्रेस, बीजेपी, टीजेएस और बसपा जैसे प्रमुख दलों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। टीआरएस से कूसुकुंट्ला प्रभाकर रेड्डी और भाजपा से कोमटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। शुक्रवार को कांग्रेस के पालवाई श्रवंती ने अपना नामांकन दाखिल किया। टीजेएस के पल्ले विनय कुमार ने नामांकन का एक और सेट दाखिल किया। इस अवसर पर टीजेएस अध्यक्ष प्रो कोडंदरम भी मौजूद थेए। बीएसपी से शंकराचारी ने नामांकन दाखिल किया। प्रजाशांति पार्टी से केए पॉल ने नामांकन दाखिल दाखिल करके सबको चौंका दिया। क्योंकि पॉल ने इससे पहले घोषणा की थी कि प्रजा कवि गद्दर उनके उम्मीदवार होंगे।

किश्टरामपल्ली और चर्लगुडेम भूमि विस्थापित

मुनुगोडु उपचुनाव में चर्लगुडेम और किश्टरामपल्ली के भूमि विस्थापित नामांकन दाखिल करने के लिए चंडूर के लिए उमड़ पड़े। लेकिन पुलिस ने केवल पांच लोगों को नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी। 50 भूमि विस्थापितों को नामांकन दाखिल करने की पुलिस ने अनुमति नहीं दी। इसके चलते पुलिस और भूमि विस्थापितों के बीच बहस हुई। इसके चलते वे 15 सेट नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के पास गये। खबर है कि उस्मानिया विश्वविद्यालय के छात्र, युग तुलसी फाउंडेशन के कुछ समाज सेवी, विभिन्न जाति समूहों के नेता और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।

संबंधित खबर:

घोड़े पर आकर नामांकन दाखिल

बीसी समुदाय के एक निर्दलीय उम्मीदवार ने शुक्रवार को आखिर दिन घोड़े पर आकर नामांकन दाखिल किया है। इसके चलते यह ‘घोड़ा’ सबका आकर्षण केंद्र बन गया है। कुम्हार समुदाय के वीरबोगा वसंतारायुलू ने आज एक दूल्हे राजा की तरह सजधजकर घोड़े पर आये और चंडूर निर्वाचन अधिकारी के पास अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर वसंतारायुलू ने कहा कि मुनुगोडु निर्वाचन क्षेत्र में बीसी समुदाय के 80 फीसदी लोग है। इसके बावजूद किसी भी दल ने बीसी समुदाय को टिकट नहीं दिया। यह अत्यंत दुख, चिंता और सोचने वाली की बात है। साथ ही कहा कि दोनों तेलुगु राज्यों में एक भी कुम्हार समुदाय का विधायक नहीं है। इसीलिए दोनों सरकारों का ध्यान कुम्हार जाति/समुदाय की ओर आकर्षित करने के लिए घोड़े पर आकर नामांकन दाखिल किया है।

नोटा को वोट करने का अनुरोध

मुनुगोडु उपचुनाव में कुछ युवक अभिनव अभियान/प्रचार किया। दुप्पा सुरेश समूह के युवक चंडूरु मंडल केंद्र कार्यालय के अंबेडकर की प्रतिमा के पास अभिनव प्रचार किया। यह युवक राजनीतिक दलों के बजाये नोटा को वोट करने का अनुरोध किया। साथ ही यह भी कहा कि अगर नोटा को ज्यादा वोट मिलते है तो चुनाव रद्द कर दिया जाएगा। युवकों ने आश्वासन दिया कि संविधान द्वारा उपलब्ध कराये गये धन राशि से मुनुगोडु का विकास किया जाएगा।

आपको बता दें कि चंडुरु शहर में नामांकन पत्र दाखिल करने की पृष्ठभूमि के चलते धारा 144 लागू है। नामांकन पत्र प्राप्त करने और जमा किये जाने वाले कार्यालय के पास पुलिसकर्मी का बंदोबस्त हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के साथ केवल पांच लोगों को रिटर्निंग कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति है। 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इस महीने की 17 तारीख तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। 3 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी और 8 नवंबर तक चुनाव की पूरी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X