हैदराबाद: तेलंगाना में एक बार फिर कोरोना महामारी फुंकार मार रही है। कोरोना के नये मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को एक हजार से ज्यादा केस दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना संकट एक बार फिर शुरू हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आज तेलंगाना में 44 हजार 202 लोगों का कोरोना वायरस परीक्षण किया गया। उनमें से 1,0 54 में पॉजिटिव पाये गये हैं। 795 लोग कोरोना महामारी से उबर चुके हैं। तेलंगाना में इस समय 5,992 मामले सक्रिय हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वस्थ होने की दर 98.77 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा मामले हैदराबाद जिले में 396 दर्ज किये गये। इसी तरह रंगारेड्डी में 60, मेडचल-मलकाजगरी में 60, नलगोंडा में 49, राजन्ना सिरिसिल्ला में 36, करीमनगर में 46, खम्मम में 35, सिद्दीपेट में 30, पेद्दापल्ली में 35, संगारेड्डी में 29 और मंचेरियाल में 31 मामले सामने आये हैं।
तेलंगाना में नये मामले बढ़ने से सरकार सतर्क हो गई है। कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या के कारण अधिकारियों ने लोगों को सुझाव दिया हैं कि वे कोविड-19 के सभी को नियमों का पालन करें। क्षेत्र स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे लोगों में जागरूकता अभियान चलाये।