हैदराबाद: पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम से 432 मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में झारखंड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राचकोंडा पुलिस ने गुरुवार को कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह ‘आलम गिरोह’ के दो आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है। जबकि फरार चार अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस ने इन गिरफ्तारियों के साथ 20 और 21 सितंबर की रात को हुई चोरी से जुड़े मामले को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ईसीआईएल एक्स रोड पर बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में सेंध लगाई और ओप्पो, वीवो, एप्पल जैसे विभिन्न ब्रांडों के 432 मोबाइल फोन चोरी की। इन मोबाइल की कीमत लगबग 70 लाख रुपये है।
राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट के कुशाईगुड़ा थाने में 21 सितंबर को चोरी का मामला दर्ज किया गया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि फेस मास्क पहने तीन अज्ञात व्यक्ति 20 सितंबर को रात करीब 11 बजे स्टोर में घुसे। दुकान के प्रथम तल पर लगे फाल्स सीलिंग को तोड़कर शो रूम मे उतरे और वे तड़के तीन बजे मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये।
राचकोंडा पुलिस ने कुशाईगुड़ा डिवीजन की 10 टीमों ने आरोपियों के दुकान तक पहुंचने के लिए 500 से अधिक कैमरों से सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया। पुलिस ने ईसीआईएल और अंबेडकर नगर के बीच यात्रा के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑटोरिक्शा की भी पहचान की।