हैदराबाद: टीआरएस नेता और पूर्व सांसद कल्वकुंटल कविता ने बुधवार को एमएलसी के रूप में शपथ ली है। निजामाबाद स्थानीय निकायों के एमएलसी के रूप में सर्वसम्मति से निर्वाचित कवितो को प्रोटेम अध्यक्ष अमीन उल हसन जाफरी ने शपथ दिलाई। कविता के साथ महबूबनगर स्थानीय निकाय सीट से चुने गए कुचुकुल्ला दामोदर रेड्डी ने भी एमएलसी के रूप में शपथ ली।
कार्यक्रम में मौजूद विधायी मामलों के राज्य मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी और दामोदर रेड्डी ने कविता को गुलदस्ता देकर बधाई दी। इसके बाद दोनों को परिषद के नियमों की किताब और पहचान पत्र दिया गया।
शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री महमूद अली, मंत्री सत्यवती राठौर, सांसद बीबी पाटिल और केआर सुरेश रेड्डी मौजूद थे। इस अवसर पर एमएलसी कविता ने उनके सर्वसम्मत चुनाव में सहयोग करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया।
आपको बता दें कि स्थानीय निकायों के कोटे की 12 सीटों में से विजेताओं का कार्यकाल इसी महीने की 5 तारीख से लागू हो गया है। बुधवार को कविता और दामोदर रडेडी शपथ लेंगे। 10 अन्य एमएलसी शपथ लेना बाकी हैं। इनकी तारीख अब तक तय नहीं हुई है।
इसी क्रम में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि जल्द ही होने वाले तेलंगाना मंत्रिमंड के विस्तार में मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता को मंत्री पद दिया जाएगा। मगर कौन-सा विभाग दिया जाएगा इस बारे में अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिर भी हरीश राव के पास इस समय दो विभाग है। इनमें से एक विभाग कविता को दिया जाएगा है।