हैदराबाद: टीआरएस एमएलसी और निजामाबाद से पूर्व सांसद कल्वकुंट्ला कविता ने भारतीय जनता पार्टी के झूठे दावों और वादों पर सीधा हमला करते हुए कहा कि लोग अब जान गए हैं कि बीजेपी का मतलब भारतीय झूठी पार्टी है। उन्होंने भाजपा के मौजूदा सांसद अरविंद धर्मपुरी पर जिले में हल्दी बोर्ड लाने के झूठे वादों को लेकर भी निशाना साधा और भाजपा नेतृत्व व निजामाबाद से सांसद अरविंद धर्मपुरी का सफ़ेद झूठ उजागर किया। कविता ने कहा कि सांसद अरविंद केंद्र सरकार को जिले में हल्दी बोर्ड स्थापित करने के लिए मनाने में पूरी तरह विफल रहे है।
उन्होंने एक आरटीआई जवाब के हवाले से बताया कि तेलंगाना के 90,000 से अधिक हल्दी किसानों को भाजपा ने खुलेआम धोखा दिया है। हल्दी बोर्ड के आरटीआई जवाब ने बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के झूठे दावों की सच्चाई उजागर की है। सांसद धर्मपुरी ने हल्दी किसानों के लिए 100 करोड़ रुपये के आवंटन के लंबे-चौड़े दावे किये थे, जबकि अरविंद धर्मपुरी पिछले तीन वर्षों में तेलंगाना के करीब एत लाख हल्दी उत्पादक किसानों के लिए 1.92 करोड़ रुपये का आवंटन करा सके। जो प्रति किसान के हिसाब से 200 रुपये से भी कम होते हैं। इतना ही नहीं, हल्दी बोर्ड ने 2020-2021 में मात्र 190 रुपये प्रति किसान आवंटित, 2021 में 124 रुपये और 2022-2023 में एक पैसा नहीं दिया गया है।
कविता ने साझा किए गए आरटीआई के जवाब के हवाले से बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए, 1,18,71,000 रुपये की राशि आवंटित की गई थी, जिसमें से 75 लाख रुपये बॉयलर मद में और 43.71 लाख रुपये हल्दी पॉलिशर्स की मदद के लिए थे। इसी तरह, 2021-22 के लिए, कुल 74.81 लाख रुपये आवंटित किए गए और 39.73 लाख रुपये बॉयलर के लिए, 6.58 लाख रुपये हल्दी पॉलिश करने वालों के लिए और 15 लाख रुपये सिलपॉलिन शीट की सहायता के रूप में, 10 लाख रुपये मसालों के मद में आवंटित किए गए।
पूर्व सांसद व एमएलसी कविता ने 2014 में बतौर तेलंगाना की पहली महिला सांसद दिल्ली में निजामाबाद के हल्दी किसानों की लड़ाई लड़ी और हर हल्दी किसान के प्रयास और कड़ी मेहनत को न्याय दिलाने के लिए हल्दी बोर्ड राज्य में स्थापित करने के लिए लम्बा संघर्ष किया। उन्होंने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए अरविंद धर्मपुरी और केंद्र की भाजपा सरकार को निजामाबाद के लोगों से किये गए उनके लंबे-चौड़े और झूठे वादों की याद दिलाई।
कविता ने कहा भाजपा ने झूठे वादे सिर्फ इसलिए किये ताकि वे चुनाव जीत सकें। लेकिन आज बीजेपी के नेताओं ने लोगों की उम्मीदों और जरूरतों के साथ खिलवाड़ करते हुए उनका विश्वास खो दिया है। एमएलसी कविता ने तेलंगाना के हल्दी किसानों को न्याय देने की मांग की और भाजपा से जनता के प्रति जवाबदेह रहने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मसाला बोर्ड का क्षेत्रीय केंद्र 14 फरवरी, 2020 को केंद्र सरकार द्वारा स्थापित किया गया था, लेकिन इस बोर्ड से किसान समुदाय संतुष्ट नहीं है। किसानों को पूर्ण बोर्ड से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है। कविता ने कहा कि क्षेत्रीय मसाला बोर्ड कार्यालय में कुछ नीलकमल कुर्सियों और इसे चलाने वाले दो लोगों के अलावा कुछ नहीं है।
कविता ने कहा कि अरविंद ने पिछले तीन वर्षों से इस विषय पर कोई बात इसलिए नहीं की क्योंकि वह निजामाबाद के लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का सम्मान करती हैं। वे मौजूदा बीजेपी सांसद को किसानों से किये गए वादों को पूरा करने के लिए पर्याप्त “समय” देना चाहती थीं। सांसद अरविंद ने 2019 के लोकसभा चुनावों के समय निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र में कृषक समुदाय से वादा किया था कि यदि वे सांसद चुने गए तो जिले में हल्दी बोर्ड की मंजूरी मिल जाएगी और हल्दी और लाल ज्वार दोनों के उत्पादक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। मार्च 2019 में अरविंद ने लिखित शपथ-पत्र पर हस्ताक्षर कर कहा था कि किसानों को हल्दी बोर्ड मिलेगा। निजामाबाद लोकसभा क्षेत्र में उनकी टीम ने इस वादे की प्रतियां छापी और हल्दी उगाने वाले क्षेत्रों में वितरित भी की थीं।
एमएलसी के कविता ने यह भी याद दिलाया कि सांसद अरविन्द ने ये भी दावा किया था कि अगर वे अपना वादा निभाने में विफल रहे, तो सांसद पद से इस्तीफा दे देंगे और किसानों के आंदोलन में शामिल हो जाएंगे। कविता ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि श्री अरविंद अपने बांड पेपर के वादे को पूरा करें। अगर उन्हें वास्तव में तेलंगाना के लोगों की सेवा करने में दिलचस्पी है, तो उन्हें दिल्ली में घुटनों के बल अपने आकाओं के दफ्तरों में जाकर अपने वादे पूरे कराने चाहिए।
कविता ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को राजनीतिक पर्यटक बताते हुए कहा कि तेलंगाना में यात्री आते रहेंगे, क्योंकि चुनाव भी आने वाले हैं। उनकी यात्रा तो चुनावी है जबकि हम आने वाली पीढ़ियों की बेहतरी के लिए लगातार काम करते है। उन्होंने कहा कि धान की फसल खरीद के मुद्दे पर हमने राहुल गांधी से संसद में किसानों की आवाज़ उठाने और तेलंगाना के किसानों का समर्थन करने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब वह वरंगल में आकर राजनीतिक हित साधना चाहते हैं।
कविता ने सीधा आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कभी तेलंगाना के हक की बात नहीं की। कविता ने भाजपा पर विभाजनकारी एजेंडा चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लोगों के बीच खाई पैदा करने, भाई को भाई से लड़ाने, नफरत फैलाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दल तेलंगाना के लोगों को धर्म, व्यवसाय और अन्य तरीकों से विभाजित करने की कोशिश करते हैं, टीआरएस पार्टी उस अंतर को पाटने के लिए काम करती है। तेलंगाना की जनता समझदार है और वो भाजपा की विभाजनकारी राजनीति की साजिश को समझ गई है।