हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा सत्र से निलंबित बीजेपी के टी राजा सिंह ने कहा कि विधानसभा में संवैधानिक अधिकारों की टीआरएस सरकार अवहेलना कर रही है। उन्होंने पूरे सत्र के लिए भाजपा विधायकों के निलंबन को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया। साथ ही कहा कि यह सब केसीआर की राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन करने का भी मौका नहीं दिया है। सोमवार को बजट सत्र के दौरान अवरोध उत्पन्न किये जाने के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के तीन विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
विधायक ने सवाल किया कि उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करने की सीएम केसीआर को किसने अनुमति दी है? विधायकों के अधिकारों की रक्षा करने करने वाले विधानसभा अध्यक्ष भी खामोश रहना खेद की बात है। संविधान बदलने की चाहत रखने वाले केसीआर लोकतंत्र की हत्या करते हुए विपक्षी विधायकों का गला घोंट रहे हैं।
राजा सिंह ने कहा कि पुलिस के बल पर केसीआर शासन कर रहे हैं। आखिर मंदिर जैसे विधानसभा को भी पुलिस के बल पर चला रहे हैं। केसीआर अपने आपको एक नया निजाम मानकर निरंकुश शासन कर रहे है। तेलंगाना में कल्वकुंट्ला संविधान को नहीं चलने दिया जाएगा। इस नये निजाम को जड़ से उखाड़ फेंक दिया जाएगा।