हैदराबाद: गोशामहल के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि तेलंगाना में किसी प्रकार का विकास नहीं है, इसीलिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिना राज्यपाल के अभिभाषण के विधानसभा बजट सत्र शुरू कर रहे हैं।
विधायक ने आगे कहा कि केसीआर के फैसले से लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। हमने पहले भी कई बार केसीआर को मेंटल अस्पताल जाने का सुझाव दिया है। मगर वो नहीं गये। अगर वो हमारे पास आये तो हम उन्हें एर्रागड्डा मेंटल अस्पताल लेकर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखे तो केसीआर पागल हो रहे हैं।
राजा सिंह ने कहा कि सरकार के साल भर किए गए कार्यों को राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से लोगों को बताया जाता है। केसीआर के फैसले से स्पष्ट होता है कि तेलंगाना सरकार ने साल भर कुछ भी नहीं किया है। इसीलिए बिना राज्यपाल के अभिभाषण के विधानसभा बजट सत्र आयोजित करने फैसला लिया है।
संबंधित खबर:
तेलंगाना सरकार का चौंकाने वाला फैसला, बिना राज्यपाल के बजट सत्र
उन्होंने सवाल किया कि क्या एक संवैधानिक पद और एक महिला राज्यपाल को केसीआर अपमानित कर रहे हैं? आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सोमवार को प्रगति भवन में बजट सत्र को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में वित्त-मंत्री हरीश राव, विधायी मामलों के मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी, आईटी और नगरिक प्रशासन मंत्री केटी रामाराव, वित्त सचिव और सीएमओ के अधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर बजट सत्र के संचालन और तिथि को अंतिम रूप दिया गया।
सीएम केसीआर ने तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च (सोमवार) से शुरू करने का फैसला किया है। जबकि बजट को मंजूरी देने के लिए 6 मार्च को शाम 5 बजे प्रगति भवन में कैबिनेट की बैठक करने का फैसला किया है। हालांकि तेलंगाना सरकार ने बजट सत्र को लेकर चौंकाने वाला फैसला लिया है। विधानसभा बजट सत्र राज्यपाल के बिना करने का फैसला लिया है।