हैदराबाद: बीजेपी के हुजूराबाद विधायक ईटेला राजेंदर ने कहा कि दुनिया भर के कई सेक्टरों में अभी भी 8 घंटे के बजाय 12 घंटे काम करने की व्यवस्था लागू है। अंतरराष्ट्रीय मई के अवसर पर ईटेला ने मजदूरों को शुभकामनाएं दीं।
ईटेला ने आगे कहा कि निजी क्षेत्रों में श्रमिकों के शोषण के कारण श्रमिकों का जीवन दयनीय हो गया है। इस दौरान विधायक ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम को लागू करने की सरकार से मांग की।
विधायक ने कहा कि देश में सीएम केसीआर के अलावा कोई भी यह नहीं कहता कि फसल की उगाई मत करें। उन्होंने आरोप लगाया कि लाखों करोड़ की लागत से पानी मुहैया करा रहे मुख्यमंत्री अब फसल खरीदने के लिए अडचने पैदा कर रहे हैं। तेलंगाना में अनाज खरीद केंद्र अभी तक पूरी तरह से चालू नहीं किये गये हैं। इसके कारण किसान अपना अनाज निजी दलालों को बेच रहे हैं।
संबंधित खबर :
मजदूर दिवस पर AP CM YS जगन ने श्रमिकों को दी बधाई, बोले- “श्रमिक शक्ति से परे कोई संपत्ति नहीं है”
उन्होंने कहा कि एक हाथ से रैतु-बंधु देकर दूसरे हाथ से लूटने का श्रेय टीआरएस सरकार को जाता है। मिशन भगीरथ पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग कुओं और बोरवेल का पानी पी रहे हैं। इससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।