हैदराबाद: तेलंगाना के आबकारी मंत्री श्रीनिवास गौड़ की हत्या की साजिश के मामले में आरोपी की पुलिस हिरासत खत्म हो गई है। पेटबशीराबाद पुलिस ने आरोपियों से चार दिन तक पूछताछ की।
हिरासत खत्म होने के बाद आरोपियों को मेडचल कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत भेजने का निर्देश दिया। पुलिस ने आरोपियों को चेर्लापल्ली जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि मेडचल कोर्ट ने सोमवार को मंत्री श्रीनिवास गौड़ की हत्या की साजिश के मामले में सात आरोपियों को चार दिन की पुलिस हिरासत की अनुमति दी थी। दरअसल पेटबशीराबाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों से पूछताछ के लिए 10 दिन की कस्टडी देने के लिए आग्रह किया था।
मेडिकल कोर्ट ने केवल चार दिन की हिरासत की अनुमति दी। मगर इस बात का पता नहीं चल पाया कि पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने क्या कहा और पुलिस ने क्या जानकारी जुटाई है? इससे पहले मीडिया में खबरें आई कि आरोपियों ने षड्यंत्र के बारे में कुछ भी पता होनो से इंकार किया है।
