हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने यूक्रेन में फंसे तेलंगाना के छात्रों को जल्द से जल्द भारत वापस लेकर आने की केंद्रीय विदेश मंत्री से अपील की है। मंत्री केटीआर ने घोषणा की कि वे छात्रों को लेकर आने का जितना भी खर्च होगा वहन करने को तैयार है। यूक्रेन में लोगों के फंसे होने को लेकर कई राज्य सरकारें भी केंद्र से अपील कर रहे हैं।
इसी क्रम में तेलंगाना सरकार ने यात्रा व्यय वहन करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना के करीब 600 छात्र यूक्रेन में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं। उनमें से आधे से अधिक फंस गये हैं। उनके लिए हैदराबाद के साथ-साथ नई दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में हेल्पलाइन स्थापित किया गया है।
दिल्ली में कॉल सेंटर स्थापित
यूक्रेन में फंसे तेलंगाना के लोगों को वापस लेकर आने के उपाय शुरू किए हैं। इस संदर्भ में दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में एक टोल फ्री नंबर स्थापित किया है। तेलंगाना भवन के आयुक्त गौरव उप्पल दिल्ली में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। तेलंगाना भवन के अधिकारियों को अब तक 120 फोन कॉल आ चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन से 10 छात्रों ने फोन किया है। तेलंगाना के लोग केंद्र और राज्य सरकारों से आग्रह कर रहे हैं कि उन्हें भारत ले आने की व्यवस्था की जाये। दूसरी ओर तेलंगाना सरकार ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोग और उनके परिवार के सदस्य टोल फ्री नंबर के साथ so_nri@telangana.gov.in वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
https://twitter.com/KTRTRS/status/1497102071849390081?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1497102071849390081%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Ftelugu.samayam.com%2Ftelangana%2Fnews%2Fktr-humble-appeal-to-jaishankar-on-the-plight-of-students-from-telangana-stranded-in-ukraine%2Farticleshow%2F89823358.cms