हैदराबाद: आर्य समाज मंदिर, महर्षि दयानन्द मार्ग, सुलतान बाजार में रविवार को साप्ताहिक सत्संग के अंतर्गत और स्वतंत्रता सेनानी पंडित गंगाराम स्मारक मंच की ओर से पण्डित प्रियदत्त शास्त्री जी ने मिलिंद प्रकाशन के प्रमुख श्रुतिकांत भारती और श्रीमती विभा भारती का पचासवां विवाह वर्षगांठ मनाया गया। इस दौरान दोनों को फूल माला पहनाकर एक दुसरे को आशीर्वाद दिया। पुरोहित पण्डित यज्ञ कुमार जी ने भी दोनों को आशीर्वाद दिया और यज्ञ आरम्भ किया।
यज्ञ में भारती दंपति को यजमान वेदी पर बैठाकर श्री यज्ञ कुमार जी के पोरोहित्य में साप्ताहिक सत्संग किया गया। यज्ञ में वेदी पर आहुतियां का साथ डॉ प्रताप रुद्र जी, श्री काशीराम जी, श्री लाढ़कर जी, श्री वानप्रस्थी जी आदि ने दिया। यज्ञ के पश्चात श्री यज्ञ कुमार जी ने अपने साप्ताहिक सत्संग में सत्यार्थ प्रकाश की कथा और स्वामी दयानंद सरस्वती जी पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव जी, डॉ धर्म तेजा जी, डॉ प्रताप रुद्र जी, श्री प्रदीप जाजू जी, श्रीमती सरिता जी और परिवार, श्री रणधीर सिंह जी, श्री रुचिर भारती दंपती और उनकी पुत्री संस्कृती, श्री मनोहर जी, श्री आत्मा राम जी, श्रीमती आरती जी, श्री मधु राम जी, श्रीमती गार्गी जी, श्री काशी राम जी, श्री सुशील अन्ने जी, भक्त राम और अन्य गणमान्य व्यक्ति ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
दंपत्ति को वर्षगांठ पर श्रीमती आरती और श्रीमती गार्गी ने सम्मानित शाल ओढ़ाकर किया। शान्ति पाठ और जल पान के साथ सत्संग की समाप्ति हुई।
आपको बता दें कि श्री श्रुतिकांत जी, हैदराबाद मुक्ति आंदोलन के भाई श्याम लाल जी के नवासे है और मिलिंद प्रकाशन द्वारा दक्षिण भारत में हिन्दी साहित्य में पिछले 55 वर्षों से लगातार सेवारत है।