हैदराबाद: मेट्रो में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। मेट्रो के दूसरे चरण के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री केसीआर ने अहम फैसला लिया है। मेट्रो को शमशाबाद एयरपोर्ट तक बढ़ाने का फैसला किया है।
इससे मेट्रो को माइंड स्पेस जंक्शन से शमशाबाद तक विस्तार किया जाएगा। 31 किलोमीटर के इन कार्यों पर 6,250 करोड़ रुपये खर्च होगा। सीएम केसीआर 9 दिसंबर को इन कार्यों का शिलान्यास करेंगे। तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री केटीआर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की है। नगरवासियों ने मेट्रो को शमशाबाद विस्तारित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।
https://twitter.com/KTRTRS/status/1596795644450320389?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1596795644450320389%7Ctwgr%5E305513a0fe7cac44a11a029d4d3bbb2872667642%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.ntnews.com%2Ftelangana%2Fminister-ktr-tweet-on-hyderabad-metro-857801