हैदराबाद: तेलंगाना हिंदी जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार एच विद्यारण्य की संस्मरण सभा का आयोजन किया गया। रविवार को सोमाजीगुडा प्रेस क्लब में आयोजित संस्मरण सभा में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस दौरान बंडारू ने विद्यारण्य की तेलुगु और हिंदी पत्रकारिता के लिए की गई सेवाओं को याद किया। साथ ही उनके साथ हुए कुछ प्रसंगों को बताया। उन्होंने दिवंगत पत्रकार की आत्मा को शांति प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की और परिवार को सांत्वना दी।
इनके अलावा इस कार्यक्रम में सूचना माडाभूषी श्रीधर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार रेड्डी, पत्रकार, अरविंद, सुभ्रता, सलीम, आनंद और शहर के अनेक वरिष्ठ पत्रकारों ने विद्यारण्य के स्वभाव और पत्रकारिता जगत के लिए किये गये सेवाओं का याद किया।
विद्यारण्य की बहन सीतालक्ष्मी ने भाई विद्यारण परिवार उनके मधुर स्वभाव और सुझावों को याद किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार कुमार और सरवर ने किया।