हैदराबाद: हर साल की तरह इस बार भी सिकंदराबाद उज्जैनी महाकाली मंदिर में लश्कर बोनालु भव्यता के साथ मनाया गया। पूरे तेलंगाना के लोगों को जिस रंगम कार्यक्रम का इंतजार करते है वह भी हो गया है। तेलंगाना के लोगों के भविष्य बताने वाला भविष्यवाणी कार्यक्रम को देखने/सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया है। इसी क्रम में मातंगी स्वर्णलता गिले मटके पर खड़े होकर भविष्यवाणी की हैं।
मातंगी स्वर्णलता ने कहा “इस साल मैंने लोगों से बिना किसी कमी के खुशी-खुशी पूजा प्राप्त की है। पिछले साल मुझसे किये गये आश्वासन को क्यों भूल गए है? आपको पर्याप्त शक्ति दी। मैं आपके साथ ही रहूंगी। बारिश तो आएगी, लेकिन थोड़ी झमाझम होगी। आग घटनाएं हो सकती है। फिर भी किसी को डरने की जरूरत नहीं है जो लोग खुशी-खुशी मेरे पास आते हैं, उनकी देखभाल का भार मैं उठाती हूं।
पांच सप्ताह तक आपको मेरी पूजा करनी होगी। प्रसाद भेंट चढ़ाये। नारायिल फोड़े। हर घर की रखवाली करना मेरी जिम्मेदारी है। केवल मैं ही जानता हूँ कि क्या-क्या करना है। क्या अंदर और क्या बाहर रखना मैं ही जानती हूं। मैं ही वह हूं जो यह सब अपने पेट में छिपाती हूं। जरूर छिपाकर रखती हूं। तुम जो पूजा करोगी वह मुझे मिलेगी। अगले साल सभी पूजाएं कीजिए।”
उधर, रंगम कार्यक्रम देखने और भविष्यवाणी सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट गये। मंदिर प्रबंधन ने कार्यक्रम सफलता के लिए व्यापक की। मालूम हो कि पिछले साल देवी माता स्वर्णलता ने सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था। गुस्सा जाहिर किया था कि उसके फंड का गबन किया गया हैं। मातंगी स्वर्णलता भविष्यवाणी के बाद उज्जैनी महाकाली माता की अंबारी पर शोभायात्रा निकाली गई। उसके बाद पोतराजू का नृत्य और शिवसत्तु के पूनकालु आकर्षक रहे हैं। शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई।