हैदराबाद/अमरावती : शहीद जवान लांस बी साई तेजा का सेना के अधिकारियों ने सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। तमिलनाडु हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद साईं तेजा के पार्थिव शरीर आज सुबह बेंगलुरु से आंध्र प्रदेश लाया गया। वहां से मोटरसाइकिल रैली के बीच साई तेजा के पार्थिव शरीर चित्तूर जिले के एगुवारेगड़ा गांव पहुंचा। जब साई तेजा का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो उनकी पत्नी श्यामला और परिवार के अन्य सदस्यों की आंखों में आंसू आ गये।
इस दौरान साई तेजा का पांच साल बेटा पिता का फोटो पकड़कर “आई लव यू डैडी” और “यह है मेरे डैडी।” कहते चूमने लगा। यह देखकर सबकी आंखों नम हो गई। उस मासूम बच्चे को यह मालूम नहीं कि उसके पिता अह इस दुनिया में नहीं है।
बेंगलुरु से एगुवारेगड़ा गांव तक पहुंचने तक 30 किलोमीटर मार्ग पर लोगों ने शहीद जवान को सलाम किया और साई तेजा अमर हैं के नारे लगाये। बाइक रैली में 10 हजार सैनिकों ने भाग लिया।
एगुवारेगड़ा गांव पहुंचने के बाद साई तेजा के पार्थिव शरीर को स्थानीय लोगों के दर्शनार्थ रखा गया। इस दौरान लगभग 70 हजार लोगों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा को बरियल ग्राउंड को लाया गया। जहां सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।