Moinabad Farm House Case: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बोले- “अमित शाह का हाथ हैं करो गिरफ्तार”

हैदराबाद: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आरोप लगाया कि तेलंगाना के चार विधायक खरीद-फरोख्त मामले में केंद्रीय गृह-मंत्री अमित शाह का हाथ है। साथ ही उन्होंने अमित शाह को तुरंत गिरफ्तार किये जाने की मांग की। मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दिल्ली में मीडिया से आगे कहा कि बीजेपी देशभर में ‘ऑपरेशन लोटस’ (Operation Lotus) का गंदा खेल खेल रही है। उसी का एक नया मामला तेलंगाना में सामने आया है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बीजेपी नेतृत्‍व पर तेलंगाना राष्‍ट्र समिति के विधायकों को कथित रूप से रिश्वत देने का आरोप लगाया। उन्‍होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि भाजपा ने पहले दिल्ली, पंजाब और आठ अन्य राज्यों में इस तरह का गंदा खेल खेला है। इस बार तेलंगाना में भाजपा यह खेल खेल रही है। सिसोदिया ने कहा, “सवाल यह है कि तेलंगाना में आप चार विधायक खरीदने के लिए 25-25 करोड़ रुपए दे रहे है। 43 विधायक खरीदने के लिए आपने 1075 करोड रुपए अरेंज कर रखा है। यह 1075 करोड़ रुपये किसके हैं? यह पैसा कहां से आया है। इस रकम से विधायक खरीद रहे हैं? इन सब की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।”

वरिष्ठ नेता ने बीजेपी नेतृत्‍व पर भी गंभीर आरोप भी लगाया। सिसोदिया ने कहा, “इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि जो यह नाम ले रहा है, संतोष जी, अमित शाह जी, क्या यह भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएल संतोष हैं और क्या शाह जी देश के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं और अगर यह देश के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। क्योंकि अगर देश के गृह मंत्री अमित शाह जी बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के तहत षड्यंत्र करके विधायक खरीदने में लगे हुए हैं तो देश के लिए इससे ज्यादा खतरनाक बात क्या हो सकती है। अगर जिस शाह जी का दावा इसमें किया जा रहा है वह देश के गृहमंत्री अमित शाह जी हैं तो उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनसे पूछताछ होनी चाहिए। मैं समझता हूं सबसे पहले तो ईडी से इसकी जांच होनी चाहिए।”

सिसोदिया ने कहा कि 27 अक्टूबर को आप में से कुछ लोगों ने रिपोर्ट किया साइबराबाद में एक रेड होती है और वहां पर भाजपा के विधायक खरीदने वाले ऑपरेशन लोटस के तीन दलाल 100 करोड़ रुपए के साथ पकड़े जाते हैं। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि तीनों दलाल बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को चलाते हुए पकड़े गए। यह तीनों दलाल रामचंद्र भारती, सिम्हायाजी और नंद कुमार हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह तीनों लोग चार टीआरएस के विधायकों को 100 करोड रुपए देकर खरीदने की कोशिश कर रहे थे। तीनों को तेलंगाना के फॉर्म हाउस से रंगे हाथों पकड़ा गया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर को यह मामला सामने आया और यह लोग पकड़े गये। इसके बाद अगले दिन 28 अक्टूबर को उनके दो ऑडियो सामने आए कि किस तरह से यह लोग और खासतौर से रामचंद्र भारती टीआरएस के विधायक रोहित रेड्डी के साथ बात करके दूसरे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

सिसोदिया ने कहा कि पूरी बातचीत में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि बीजेपी की तरफ से एमएलए खरीदने वाले दलाल ने एमएलए को साफ तौर पर कहा कि आप विधायक का नाम बताओ, उसे लेकर आओ और बीएल संतोष जी से और नंबर 2 से मिलवाएंगे और उसके बाद आपकी डील फाइनल होगी। बीएल संतोष जी को तो सब जानते हैं उसके बाद वही दलाल आगे नंबर दो के बारे में क्लेरिफाई करता है कि यह देश के गृहमंत्री अमित शाह हैं। इसके बाद वह दलाल यह भी कहता है कि इसके बाद सीबीआई और ईडी दोनों की चिंता मत करना, उसको हम देख लेंगे। हम इसको ऐसे करते हैं कि जो भी हमारे साथ आता है उसके ऊपर से हम सीबीआई और ईडी के केस हटवा लेते हैं और उसको कुछ नहीं होने देते हैं।

सिसोदिया ने कहा कि शनिवार को फिर एक नया ऑडियो सामने आया है। यह ऑडियो भी तेलंगाना के विधायकों और इन ऑपरेशन लोटस के दलालों के बीच की बातचीत है। इस ऑडियो में भी बीजेपी दलाल वहां के विधायकों को लालच देते हुए कह रहे हैं कि हमारे साथ आ जाओ और यहां वह खुलासा करता है कि हम दिल्ली में भी कोशिश कर चुके हैं। हम दिल्ली में भी कोशिश कर रहे हैं। यहां पर वह बताता है कि दिल्ली के 43 विधायकों को तोड़ने की हम कोशिश कर रहे हैं। इसका मतलब है कि इन दलालों ने दिल्ली के 43 विधायकों को तोड़ने का पैसा जमाकर रखा हुआ है। यह इस बात का सबूत है कि हजारों करोड़ रुपए इकट्ठा करके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली में खरीदने की कोशिश नाकाम हुई है। पंजाब में भी खरीदने की कोशिश की नाकाम रही है। उन्होंने 8 राज्यों में यह कोशिश की है और अब तेलंगाना में कर रहे हैं तो इसका भंडाफोड़ हो गया है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X