अब युवा हाथों में ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की कमान, यह है इस धुरंधर का परिचय और खूबियां

नई दिल्ली (शिवेंद्र प्रकाश द्विवेदी की रिपोर्ट): देश के प्लास्टिक्स मैन्युफैक्चरर्स की सबसे बड़ी संस्था दि ऑल इंडिया प्लास्टिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (AIPMA) की कमान अब युवा हाथों में आ गई है। संगठन ने कल हुए चुनाव में मनीष देधिया को अपना नया अध्यक्ष चुना है। बताते चलें कि मनीष देधिया MITSUCHEM (मित्सू केम) PLAST LTD के संयुक्त प्रबंध निदेशक है।

मनीष इससे पहले AIPMA के विभिन्न पदों के साथ ही अभी हाल ही में संपन्न हुई प्लास्ट इंडिया 2023 प्रदर्शनी की मीडिया कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख भी रह चुके है। बेहद प्रतिभाशाली युवा मनीष की खास बात उनका ऊर्जावान व जुझारू व्यक्तित्व है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में AIPMA कुछ नए कीर्तिमान गढ़ेगी।

एआईपीएमए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष देधिया की बात करें तो वे गत 25 वर्षों से प्लास्टिक उद्योग में सक्रीय रूप से काम कर रहे हैं। ब्लो मोल्डिंग और इंजेक्शन मोल्डिंग उद्योग के क्षेत्र में देधिया को गहरी समझ रखने वाला एक अनुभवी पेशेवर माना जाता है। गौरतलब है कि उद्योग में अग्रणी कंपनी ‘मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड’ के संयुक्त प्रबंध निदेशक के रूप में देधिया ने अपने नेतृत्व गुणों का बखूबी प्रदर्शित किया है। उनके मार्गदर्शन में मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड लगातार प्रगति कर रहा है।

अपनी नई भूमिका को लेकर देधिया ने कहा, “एआईपीएमए की अध्यक्षता संभालने पर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। भारत में प्लास्टिक उद्योग उल्लेखनीय विकास और परिवर्तन के लिए तैयार है और हम इसे आगे बढ़ाने के लिए उद्योग हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हैं।” इसी क्रम में एआईपीएमए के गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद मेहता ने विश्वास व्यक्त किया कि नए अध्यक्ष के नेतृत्व में एआईपीएमए ज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार और स्थिरता के क्षेत्र में प्लास्टिक उद्योग में नए आयाम पेश करेगा।

आपको बता दें की एआईपीएमए द्वारा संपन्न इस बैठक में मनोज आर शाह को वित्त उपाध्यक्ष बिपिन देसाई को पश्चिम उपाध्यक्ष, सुनील मोंगा को उत्तर उपाध्यक्ष, अनिल रेड्डी वेनम को दक्षिण उपाध्यक्ष और अशोक अग्रवाल को पूर्व उपाध्यक्ष चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X