हैदराबाद : एक निजी फाइनेंस कंपनी का मैनेजर क्रिकेट सट्टे के चक्कर में कई किलो सोना खो दिया। आईआईएफएल फाइनांस कंपनी में कार्यरत एक मैनेजर का मामला सामने आया है। यह मामला राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट में प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंडियन इंफोलाइन प्राइवेट लिमिटेड (IIFL) प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में राजकुमार नामक व्यक्ति गोल्ड लोन के गोल्ड प्रिजर्वेशन डिवीजन में काम करता था। क्रिकेट पर सट्टा खेलने का उसे शौक था। इसी क्रम में क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए उसे बड़ी राशि की आवश्यकता थी।
इसके चलते उसने कंपनी में लोगों का रखा हुआ सोना बाहर गिरवी रखा और उस रकम को क्रिकेट सट्टे में लगा दिया। राजकुमार वन स्टार बेट ऐप पर क्रिकेट सट्टेबाजी करता था। पता चला है कि हर गेंद पर एक लाख रुपये का सट्टा लगता था। पता चला है कि उसने कंपनी में रखा हुआ 3 करोड़ रुपये मूल्य सोना उड़ा ले गया।
कंपनी के ऑडिट के दौरान धोखाधड़ी का पता चला है। अधिकारियों ने ऑडिट में कुल 14.40 किलोग्राम सोना गायब पाया। इसी क्रम में कंपनी के प्रतिनिधियों ने राज कुमार पर शक होने पर तुरंत कीसरा थाने में शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस ने संदेह व्यक्त किया कि राजकुमार के साथ कुछ अन्य लोग इसमें शामिल है। पता चला है कि कुल 38 लोगों से संबंधित गोल्ड को मणपुरम गोल्ड लोन में गिरवी रखा है। कंपनी की शिकायत पर कीसरा पुलिस ने राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।