हैदराबाद: शहर की एक महिला कनाडा में दर-दर भटक रही है। इस समय वह दो महीने की गर्भवती है। उसका नाम दीप्ति रेड्डी है। उसका पति चंद्रशेखर रेड्डी कुछ दिन पहले हैदराबाद लौट आया है। दीप्ति रेड्डी का आरोप है कि चंद्रशेखर रेड्डी उसे कनाडा में छोड़कर हैदराबाद चला गया है। अब उसका कहीं पर भी पता नहीं चल पा रहा है।
इसके चलते दीप्ति रेड्डी ने विदेश मंत्री को ट्विटर के माध्यम से एक पत्र लिखा है। पत्र में उसके पति के ठिकाना बताने का आग्रह किया है। पत्र में उसने यह भी कहा है कि वह नहीं जानती कि उसका पति कहां पर है। इसके अलावा दीप्ति ने अपने पति के भाई श्रीनिवास रेड्डी पर संदेह व्यक्त किया है।
दीप्ति ने बताया कि उसका जीजा श्रीनिवास रेड्डी मीरपेट थाने में कांस्टेबल हैं। उसने ही मेरे पति को छुपाया है। विदेशी मंत्रालय विभाग ने तुरंत राचकोंडा पुलिस को इस बारे में सूचित किया। साथ ही राचकोंडा सीपी को दीप्ति रेड्डी के पति चंद्रशेखर रेड्डी के ठिकाने का पता लगाने का आदेश दिया है।
विदेश मंत्रालय के आदेश के बाद राचकोंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई। चंद्रशेखर रेड्डी की तलाश कर रही है। दीप्ति की ओर से संदेह व्यक्त किये गये आरोपी कांस्टेबल श्रीनिवास रेड्डी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही यदि कोई दीप्ति के रिश्तेदार है तो वो राचकोंडा पुलिस आयुक्त से मिलकर मामले के बारे में और जानकारी दे सकते हैं।
इसके अलावा मीरपेट पुलिस ने कहा कि अगर दीप्ति रेड्डी ने शिकायत दर्ज कराती तो उसके पति चंद्रशेखर रेड्डी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। राचकोंडा पुलिस ने लापता मामला दर्ज किया और चंद्रशेखर रेड्डी की तलाश कर रही है।