मंदिरों की दानपेटी में यूज्ड कंडोम को डालने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछे जाने पर बताई यह वजह

हैदराबाद: पड़ोसी राज्य कर्नाटक पुलिस की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कईं सालों से मंदिरों के डोनेशन बॉक्स में इस्तेमाल किये गये कंडोम डालता था। आरोपी देवदास देसाई ने पूछताछ में बताया कि वो यीशु का संदेश फैलाने के लिए ऐसा कर रहा था। इसका उसे कोई अफसोस नहीं है। पुलिस करीब एक साल से आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी मंदिर परिसर और वहां लगी दानपेटी में इस्तेमाल किये गये कंडोम डालकर चला जाता था। जैसे श्रद्धालु दानपेटी में पैसे डालकर चले जाते हैं।

मीडिया में प्रकाशित और प्रसारित खबरों के अनुसार, 62 वर्षीय आरोपी देवदास देसाई मंगलुरु के कई मंदिरों में इस्तेमाल किये गये कंडोम डाल चुका है। पुलिस को इस घटना की शिकायतें भी मिली। पुलिस काफी लंबे समय से उसकी तलाश चल रही थी। मगर आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। पिछले साल 27 दिसंबर को कर्नाटक के कोरज्जानाकट्टे गांव के एक मंदिर की दान पेटी में इस्तेमाल किया गया कंडोम (मिलने के मामला सामने आया था।

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मंदिर और आसपास लगे कैमरों को खंगोला। पुलिस को CCTV फुटेज खंगालते समय आरोपी का चेहरा नजर आ गया। इसी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया कि वो इस तरह कई मंदिरों में इस्तेमाल किये गये गये कंडोम दानपेटी में डाल चुका चुका है। आरोपी ने यह भी बताया कि उसने कुल 18 मंदिरों की दानपेटी में कंडोम डाला है। मगर केवल पांच मंदिरों के प्रबंधकों ने ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने मीडिया को बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को पकड़ पाये है। आरोपी देवदास अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ चुका है। वो ऑटो ड्राइवर के तौर पर काम करता था। मगर बढ़ती उम्र के चलते उसने ड्राइविंग छोड़ दिया और प्लास्टिक बीनना शुरू किया। आरोपी ने यह भी बताया कि उसके पिता के समय से ही परिवार इसाई धर्म का पालन कर रहा है।

आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वो मंदिरों में इस्तेमाल किए कंडोम इसलिए फेंकता था, ताकि उन्हें अपवित्र करके लोगों को अपने धर्म की तरफ मोड़ सके। आरोपी ने केवल मंदिर ही नहीं, कुछ गुरुद्वारों और मस्जिदों में भी ऐसा किया है। पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसे अपने किये गये इस कार्य पर कोई पछतावा नहीं है। वह केवल यीशु के संदेश का प्रसार कर रहा था। आरोपी ने यह भी कहा कि बाइबल कहती है कि यीशु के अलावा और कोई ईश्वर नहीं है। मैं कंडोम इसलिए फेंकता था, क्योंकि अशुद्ध चीजों को अपवित्र स्थानों पर ही फेंकना चाहिए। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X