हैदराबाद : ड्रग्स मामले में मुख्य मास्टरमाइंड लक्ष्मीपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीटेक छात्र की मौत के मामले में लक्ष्मीपति मुख्य आरोपी है। वह एक सप्ताह से फरार है। आखिरकार मंगलवार को पुलिस के हाथ लग गया।
पुलिस ने प्राथमिकी जांच में पाया कि लक्ष्मीपति का हैदराबाद में बहुत बड़ा नेटवर्क है। जांच में यह भी पता चला है कि लक्ष्मीपति सॉफ्टवेयर कर्मचारियों और इंजीनियरिंग छात्रों को अपना निशाना बनाकर ड्रग का कारोबार करता था।
पुलिस ने कहा कि स्नैपचैट, टेलीग्राम और इंस्टा जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सॉफ्टवेयर कर्मचारियों को अपना निशाना बना रहा था। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि ड्रग्स को गोवा से हैदराबाद लेकर आता था।
पता चला कि एक लीटर हैश ऑयल 6 लाख रुपये में बेच रहा था। पुलिस का मानना है कि ड्रग्स कारोबार में लक्ष्मीपति के नेटवर्क में 100 से ज्यादा ग्राहक हैं। लक्ष्मीपति के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं।