महिला नवजीवन मंडल की साधारण सभा एवं चुनाव संपन्न, ‘जैन रत्न’ मीना मुथा चुनी गई अध्यक्ष

हैदराबाद : महिला नवजीवन मंडल रामकोट के तत्वावधान में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में मंडल की साधारण सभा व चुनाव का आयोजन कीमती सभागार रामकोट में किया गया। मंडल की मानद प्रशासिका डॉक्टर अहिल्या मिश्र ने प्रेस विज्ञापन में बताया कि सर्वप्रथम मंडल की पूर्व परामर्शदाता लीला गोलेछा, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य उषा गोलेछा, मंडल की आजीवन सदस्याएं- कल्पना मेहता, सुशील जिंदल, स्वर्गीय कंवर बाई सुराणा (नवजीवन विद्यालय के प्रथम पांच छात्रों में से एक) के दुखद निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर सभा ने श्रद्धांजलि दी।

तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष वीणा सिंघवी ने सभी उपस्थित बहनों का शब्द कुसुमों से स्वागत किया। मानद प्रधानमंत्री मीना मुथा ने गत साधारण सभा की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने नवजीवन बालिका विद्यालय एवं जी के काबरा नवजवीन मॉडल स्कूल की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जिसे सभा ने करतल ध्वनि से स्वीकृति दी। मानद प्रशासिका डॉक्टर अहिल्या मिश्रा ने वर्ष 2022 2024 तक की ऑडिट रिपोर्ट पेश की। मुख्य अध्यापिका व चुनाव अधिकारी रंजना एवं मुख्य अध्यापिका व सहायक चुनाव अधिकारी शारदा देशपांडे ने चुनाव से संबंधित नियमों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024 से आगे के कार्यकाल के लिए मीना मुथा को मंडल का अध्यक्ष चुना गया और तारा कीमती को मानद प्रधानमंत्रीणी के पद पर निर्विरोध चुना गया है।

यह भी पढ़ें-

वीणा सिंघवी उपाध्यक्ष के पद पर रहेगी। इंदिरा इंदानी कॉरेस्पोंडेंस के पद पर कार्यरत रहेगी। पद्मा बेन तरकमदास, सुमन मलिक, डॉ आशा खिवसरा स्थायी परमार्शदाता रहेगी। चुनाव में सीमा जैन, वीणा लोया, कल्पना सुराणा, शीला काबरा, अलका चौधरी, डॉ आशा मिश्रा ‘मुक्ता’ श्रद्धा गोलेछा, साधना सिसोदिया विजय घोषित हुई। नवनिर्वाचन अध्यक्ष मीना मुथा एवं मानद प्रधानमंत्रीणी तारा कीमती को निवर्तमान अध्यक्ष वीणा सिंघवी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। साधरण सभा में बहनों की उपस्थिति संतोषजनक रही। मा प्र मंत्रिणी तारा कीमती ने चुनाव अधिकारी द्वय प्रशासिका, ऑफिस स्टॉफ उपस्थित बहनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अल्पाहार के साथ सभा का समापन हुआ। सभी विजय सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी और मंडल के प्रति समर्पण के साथ अपने सेवाएं देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X