हैदराबाद : पुलिस को शिल्पा चौधरी के खिलाफ एक और शिकायत मिली है। शिल्पा चौधरी की बातों की जाल में फंसकर अनेक सेलेब्रिटीज धोखा खा गये। इसी क्रम में टॉलीवुड के हीरो महेश बाबू की बहन और हीरो सुधीर बाबू की पत्नी प्रियदर्शिनी ने शिल्पा चौधरी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
प्रियदर्शिनी ने शिल्पा चौधरी के खिलाफ दर्ज शिकायत में आरोप लगाया कि 2.9 करोड़ रुपये ली है। इस संबंध में नर्सिंग पुलिस को ब्योरा दिया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे एक किटी पार्टी में प्रियदर्शिनी के साथ परिचित हुआ था।
इसी क्रम में माधापुर पुलिस आयुक्त वेंकटेश्वर्लु ने मीडिया को बताया कि शिल्पा चौधरी से और पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लेने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की गई है। अदालत के आदेश के बाद शिल्पा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि शिल्पा के दो बैंक खातों को फ्रीज किया गया है। अन्य खातों की तलाश की जा रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि लोगों से वसूली गई रक को शिल्पा ने कहां पर छिपाकर रखा है।
आपको बता दें कि गंडीपेट के सिग्नेचर विला में दस साल से रह रहे शिल्पा चौधरी और श्रीकृष्ण श्रीनिवास प्रसाद दंपती ने खुद को अमीर घोषित कर लिया है। शिल्पा चौधरी ने खुद को टीवी और फिल्म निर्माता के रूप में अक्सर परिचय कराते हुए फिल्मी हस्तियों के परिवारों की महिलाओं से मिलती थीं।
सप्ताह के आखिर में पार्टियों का आयोजन करती और फिल्मी हस्तियों के परिवारों की महिलाओं को आमंत्रित करती थी। कुछ लोगों के साथ शुरुआत की गई किट्टी पार्टी को बाद में जुआ का अड्डा बना दिया। उसने Divanos नामक जुआ क्लब शुरू किया। संपन्न परिवारों की महिलाओं के 90 सदस्यों को पंजीकृत किया। किट्टी पार्टी में स्वादिष्ट भोज और मनोरंजन की व्यवस्था करती थी।
शिल्पा पार्टी में शामिल होने वाली महिलाओं को बताती थी कि उसका पति श्रीकृष्ण श्रीनिवास प्रसाद एक रियल एस्टेट व्यापारी है। उसमें निवेश करने पर भारी लाभ होगा। इस तरह शिल्पा ने लोगों से करोड़ों रुपये जमा किया और आखिर में सबको धोखा दिया।