हैदराबाद: वरिष्ठ माओवादियों को जन्म देने वाली मां मधुरम्मा का अंतिम संस्कार पेद्दापल्ली के स्मशान वाटिका में संपन्न हो गया है। मधुरम्मा के अंतिम दर्शन के लिए तेलंगाना के अलावा आंध्र प्रदेश से भी अनेक लोग आये। इस दौरान उन्होंने मधुरम्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और अंतिम संस्कार में भाग लिया। आसपास गांवों के हजारों की संख्या में लोग भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
अंतिम यात्रा में तेलंगाना के नागरिक अधिकार संघ के तेलंगाना अध्यक्ष प्रोफेसर गड्डम लक्ष्मण, सचिव एन नारायण राव, सहायक सचिव मादना कुमार स्वामी, नागरिक अधिकार संघ संयुक्त करीमनगर जिला समिति के अध्यक्ष श्रीपति राजगोपाल, उपाध्यक्ष पुल्ला सुचरिता नारा विनोद, सहायक सचिव बोड्डुपल्ली रवि, कोषाध्यक्ष पोगुला राजेशम, कार्यकारिणी के समिति सदस्य काड़ा राजन्ना, तेलंगाना प्रजा फ्रंट पेद्दापल्ली जिला संयोजक गुम्मडी कोमारन्ना ने भाग लिया।
साथ ही क्रांतिकारी लेखक संघ के नेता बालसानी राजन्ना, अमरुला बंधुमित्र संगम की नेता पद्मा कुमारी, भवानी, शांतक्का, तेलंगाना रैतू साधना समिति के अध्यक्ष मुडिमडुगुला मल्लन्ना, तेलंगाना के अध्यक्ष एरुकला राजन्ना, पेद्दापल्ली नगर अध्यक्ष डॉ दासरी ममता रेड्डी, पेद्दापल्ली लोग और दोस्त बड़ी संख्या में मधुरम्मा अंतिम दर्शन और संस्कार में भाग लिया।
संबंधित खबर :
आपको बता दें कि वरिष्ठ माओवादियों की मां मधुरम्मा (100) का मंगलवार को निधन हो गया। माओवादी नेता मल्लोजुला कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी और वेणुगोपाल राव की मां मधुरम्मा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी और हैदराबाद में मल्लारेड्डी अस्पताल में वेंटिलेटर पर उनका इलाज चल रहा था। मधुरम्मा की निधन खबर मिलते ही उन्हें श्रद्धांजलि देने आसपास गांवों के लोग उनके घर पहुंच रहे थे।