हैदराबाद : माचर्ला के वाईएसआरसीपी विधायक पिन्नेल्ली रामकृष्णा रेड्डी फरार हो गये। पुलिस ने पता लगाया है कि पिन्नेल्ली तेलंगाना के संगारेड्डी में है। पुलिस ने गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची। खबर है कि पुलिस को आते देख विधायक अपनी कार छोड़कर फरार हो गया। इसके चलते पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मालूम हो कि सीईसी ने सीईओ और डीजीपी को विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसी क्रम में देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे विधायक के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। देश के पूर हवाई को अलर्ट कर दिया है।
पुलिस ने विधायक के खिलाफ आईसीपी व आरपी पीडीपीपी कानून के तहत 10 धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किये हैं। आईपीसी के तहत 143, 147, 448,427,353,452, 120 बी, पीडीपीपी के तहत एक और मामला तथा आरपी के तहत 131, 135 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अपडेट जारी…
संबंधित खबर-