हैदराबाद : युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (पंजीकृत न्यास, दिल्ली) आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य शाखा एवं केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय द्वितीय दक्षिण भारतीय हिंदी साहित्योत्सव 30 जून को प्रातः 10 बजे से केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के सभागार, बापूजी नगर, बोइनपल्ली, सिकन्दराबाद में आयोजित किया जाएगा। छात्रा अद्रिका कुमार सरस्वती वंदना प्रस्तुत करेगी। नगर की वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती विनीता शर्मा को `लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान’ से केंद्र के द्वारा अलंकृत किया जायेगा। इनके अलावा अन्य साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा।
आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना शाखा की अध्यक्ष डॉ. रमा द्विवेदी एवं महासचिव दीपा कृष्णदीप ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह संस्था हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं के उन्नयन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर पिछले ग्यारह वर्ष से कार्यरत है। हर वर्ष दिल्ली में विशेष वार्षिक आयोजन में उत्कृष्ट लेखन के लिये अनेकों साहित्यकारों को धनराशि प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत करती चली आ रही है एवं युवा रचनाकारों को मंच प्रदान करना एवं प्रोत्साहन हेतु सम्मानित करना भी संस्था का उद्देश्य है। हैदराबाद में इस संस्था का यह द्वितीय साहित्योत्सव आयोजित हो रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो गंगाधर वानोडे, क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद करेंगे। मुख्य अतिथि प्रो ऋषभदेव शर्मा, परामर्शी (हिंदी) दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, मौलाना आजाद उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद, विशिष्ट अतिथि डॉ अहिल्या मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी, विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार सिंह `श्रेयस’,अध्यक्ष, (युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, उत्तर प्रदेश) विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश शुक्ल, महासचिव (युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, दिल्ली) सम्म्माननीय अतिथि डॉ सुरभि दत्त (पूर्व प्राचार्या, हिंदी महाविद्यालय, हैदराबाद) सम्माननीय अतिथि डॉ राशि सिन्हा, साहित्यकार एवं सम्माननीय विशिष्ट अतिथि रामकिशोर उपाध्याय, IRAS (से. नि.) राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच, दिल्ली) कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर रामकिशोर उपाध्याय कृत ‘दस हाथ वाला आदमी’ व्यंग्य संग्रह, राजेश कुमार सिंह श्रेयस कृत ‘चाक सी नाचती जिंदगी’ उपन्यास एवं डॉ रमा द्विवेदी कृत ‘खंडित यक्षिणी’ कहानी संग्रह का लोर्कापण किया जाएगा। इसके बाद काव्यगोष्ठी आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें-
डॉ राजीव सिंह
श्रेयस’,(विशिष्ट अतिथि) रामकिशोर उपाध्याय (गौरवनीय अतिथि) प्रवीण प्रणव (सम्माननीय अतिथि एवं परामर्शदाता) एवं डॉ. मंजु शर्मा (सम्माननीय अतिथि) मंचस्थ होंगे। सत्र का संचालन सुश्री तृप्ति मिश्रा करेंगी। कार्यक्रम के संयोजन में डॉ. सुषमा देवी, डॉ. संगीता शर्मा, तृप्ति मिश्रा, प्रियंका पाण्डे, मोहिनी गुप्ता, डॉ. स्वाति गुप्ता एवं सरिता दीक्षित अपना सहयोग देंगी। कार्यक्रम की फोटोग्राफी और वीडियो रिकार्डिंग नितेश सागर करेगें। इस सत्र का आभार ज्ञापन सुश्री प्रियंका पाण्डे करेंगी। आयोजकों ने साहित्यकारों से समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।'
नयन', प्रथम सत्र का संचालन करेंगे। सत्र का आभार प्रदर्शन डॉ आशा मिश्र 'मुक्ता' करेंगी। द्वितीय सत्र काव्यगोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अहिल्या मिश्र जी करेंगी। प्रो ऋषभदेव शर्मा (मुख्य अतिथि) प्रो गंगाधर वानोडे, (विशिष्ट अतिथि) राजेश कुमार सिंह