हैदराबाद: लिटिल फ्लावर डिग्री एंड पीजी कॉलेज, उप्पल में हिंदी विभाग द्वारा ‘हिंदी में रोजगार’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। उस्मानिया विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संगीता कोटिया अतिथि व्याख्यान की मुख्य वक्ता रहीं। कॉलेज के हिंदी विभाग को हिंदी में रोजगार विषय पर व्याख्यान आयोजित करने के लिए शुभकामनाएँ देते हुए मनुष्य जीवन में मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि मनुष्य के व्यकितव की पहचान उसकी भाषा से ही होती है। हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसका अस्तित्व न कभी खतरे में था और न रहेगा। हमें अपनी मातृभाषा तथा राष्ट्रीय भाषा पर गर्व होना चाहिए। हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है, जैसी बोली जाती है वैसी ही लिखी भी जाती है। हिंदी भाषा को बोलने और जानने वालों की संख्या में दिन-प्रति-दिन वृद्धि हो रही है।
विदेशों में भी हिंदी की मांग बढ़ रही है। हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर बहुत बढ़ रहे हैं। हिंदी का अध्ययन करने वालों के बीच अध्यापन क्षेत्र एक पारंपरिक करियर के रूप में लोकप्रिय है। दुनियाभर में जैसे-जैसे हिंदी का प्रयोग बढ़ रहा है वैसे-वैसे अनुवादकों और द्विभाषाविदों की माँग बढ़ती जा रही है। कई देशी – विदेशी मीडिया संस्थान, राजनीतिक संस्थान, पर्यटन से जुड़े संस्थान और बड़े-बड़े होटलों में अनुवादकों और दुभाषियों की अच्छी खासी माँग है।
डॉ संगीत ने आगे कहा कि यदि छात्र हिंदी विषय में स्नातक हैं और उसने एक विषय के रूप में अंग्रेजी भी पढ़ी है तो राजभाषा अधिकारी व हिंदी अनुवादक के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंटरनेट, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में हिंदी के इस्तेमाल में इजाफा हुआ है।
उन्होंने छात्रों को बताया कि फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर अब हिंदी का प्रयोग बहुत बढ़ गया है। गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी हिंदी में बहुत बड़े पैमाने पर काम करना शुरू कर दिया है। अतः इस क्षेत्र में भी रोजगार की बहुत संभावना है।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य रेवरन ब्रदर विन्सेंट रेड्डी ने अतिथि वक्ता डॉ संगीता कोटिया को स्मृति चिह्न व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। उनके प्रति धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती शीला बालाजी ने किया। अतिथि वक्ता का परिचय कॉलेज की संस्कृत प्राध्यापक श्रीमती डी. गायत्री ने प्रस्तुत किया। अतिथि व्याख्यान का आरंभ कॉलेज के द्वितीय वर्ष बीकॉम जनरल के छात्र कौशिक द्वारा प्रार्थना गीत से हुआ और धन्यवाद ज्ञापन द्वितीय वर्ष बीकॉम जनरल के छात्र हरि ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।