हैदराबाद : जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान वाटिका (कब्रिस्तान) में किया जाएगा। दिल्ली स्थित आवास पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। अंतिम संस्कार आधिकारिक औपचारिकताओं के साथ छावनी में किया जाएगा।
आपको बता दें कि गुरुवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पालम एयरबेस पहुंचकर सैन्य हेलीकाप्टर दुर्घटना में दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के परिवारों से मुलाकात की।
भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। हर कोई नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि दे रहा हैं। अंतिम श्रद्धांजलि देने राज्य के मुख्यमंत्री स्टालिन भी पहुंचे। तेलंगाना की गवर्नर और पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद इन्हें वायु सेना के विमान से दिल्ली लाया गया। एयरपोर्ट के रास्ते में उनके पार्थिव शरीर पर फूलों की बारिश की गई।
साथ ही सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। यह सभी हेलीकाप्टर क्रैश में अपनी जान गंवाई। सीडीएस जनरल बिपिन रावत और अन्य के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है।
कुन्नूर के पास एक दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धाजलि दी है। पालम एयरपोर्ट पर सभी दिवंगत अधिकारियों के पार्थिव शरीर रखे गए थे जहां पीएम मोदी समेत तमाम उच्च अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
CDS जनरल विपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और एनएसए अजीत डोभाल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दुखद मौके पर दिवंगत अधिकारियों के परिजन भी मौजूद थे।
जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर और अन्य के पार्थिव शरीर गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी लाये गये। पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान से दिल्ली लाया गया। शाम करीब 7:35 बजे पालम हवाई अड्डे पर उतरा। (एजेंसियां)