हैदराबाद: कोंडा लक्ष्मण बापूजी की जयंती पूरे तेलंगाना में धूमधाम से मनाई जा रही है। इस मौके पर टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और आईटी मंत्री केटी रामाराव ने कोंडा लक्ष्मण की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, “आंदोलन के नेता कोंडा लक्ष्मण बापूजी ने केसीआर के नेतृत्व में तेलंगाना आंदोलन में कूद पड़े। तत्कालीन सरकार ने अनेक प्रकार से अपमानित किया। आज हम गर्व से कोंडा लक्ष्मण बापूजी की प्रतिमा का अनावरण किया। हमने तेलंगाना के इस स्वाभिमान के ध्वज को फहराया है।
आपको बता दें कि तेलंगाना सरकार हाल ही में चाकली आइलम्मा की जयंती भव्य रूप से मनाई है। मुख्यमंत्री केसीआर ने लोगों को बधाई दी है।