हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 47वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकटों से हराया। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25 दिन बाद मैच जीता है। इससे पहले कोलकाता को 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत मिली थी। इस मैच में बहुत ही खराब अंपायरिंग देखने को मिली। टीवी कमेंटेटर इस मैच के खराब अंपायरिंग का जिक्र करते देखे गये।
टीम की ओर से संजू सैमसन ने 49 गेंद 54 रन बनाये। जोस बटलर 22 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर 13 गेंद में 13 और रियान पराग 12 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए। शिमरान हेटमायर 13 गेंद में 27 रन और अश्विन 5 गेंद में 6 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से टिम साउदी ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए। उमेश यादव, अनुकूल राय और शिवम मावी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे।
इस मैच के लिए श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम में दो बदलाव किये। उन्होंने वेंकटेश अय्यर की जगह अनुकूल रॉय को आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया। शिवम मावी का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने डैरेल मिशेल की जगह करुण नायर को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। (एजेंसियां)
दोनों टीमें इस प्रकार रही हैं-
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), बाबा इंद्रजीत (विकेटकीपर), नितीश राणा, अनुकूल राय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउदी और शिवम मावी।