केजीएफ-2 ने तोड़े अनेक बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड, जानिए अबतक की कमाई

हैदराबाद : ‘केजीएफ 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धूम है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है। हालांकि इस हफ्ते रिलीज हुई अजय देवगन की ‘रनवे 34’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई है। इसका लाभ यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को मिला रहा है। यश की एक्शन फिल्म ने कमाई के मामले में ‘दंगल’ को पछाड़ दिया है। दंगल कमाई के मामले में तीसरे नंबर पर आ गई है। चर्चा है कि एक डब फिल्म के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।

फिल्म एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने लिखा है, “केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन का 21 दिन का कलेक्शन 391.65 करोड़ रुपये रहा है। ‘दंगल’ का लाइफटाइम कलेक्शन 387 करोड़ रुपये रहा है। ध्यान देने की बात यह है कि केजीएफ गैर दक्षिण राज्यों से है। क्योंकि हिंदी वर्जन को दक्षिण राज्यों में रिलीज किया गया है। इस तरह केजीएफ चैप्टर 2 का हिंदी वर्जन हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है। दंगल तीसरे नंबर पर आ गई है। मुझे गर्व है कि मैंने इस बात का अनुमान फिल्म रिव्यू के दौरान ही लगा लिया था।”

गौरतलब है कि प्रशांत नील केजीएफ चैप्टर 2 के निर्देशक है। फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, प्रकाश राज और रवीना टंडन भी अभिनय किया है। अब कयास लगाया जा रहे हैं कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ सकता है। इस खबर के आने के बाद से फैन्स में जबरदस्त उत्साह है।

इसी क्रम में साउथ इंडियन फिल्मों का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है। मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि प्रभास की ‘बाहुबली’ से इसकी शुरुआत हुई है। इसके बाद अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ और राम चरण-जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर ने इसे और आगे बढ़ाया है। अब रॉकिंग स्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) ने तो बॉक्स ऑफिस के लिए मॉन्स्टर साबित हुई है। इन सभी फिल्मों को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है और वहीं इनके लीड एक्टर्स को भी तगड़ी फैन फॉलोइंग मिले। इनके किरदारों का एक अलग ही फैन बेस बन गया है और इस बीच हाल ही में ‘पुष्पा’ और ‘रॉकी भाई’ के फैन्स आमने सामने आ गए।

दरअसल हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में ‘पुष्पा’के अल्लू अर्जुन और ‘केजीएफ 2’ के यश यानी रॉकी भाई नजर आ रहे हैं। वहीं इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में ट्वीट के लिखा गया- ‘इन दोनों के बीच की बातचीत देखना बेशकीमती होगा।’ याद दिला दें कि पुष्पा का ‘मैं झुकूंगा नहीं’ वाला अंदाज और रॉकी भाई का ‘मेरे को दुनिया चाहिए’ वाला स्वैग दर्शकों को खूब पसंद आया और अगर ये दोनों किरदार आमने सामने हुए तो वाकई सीन लाजवाब होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X