हैदराबाद : आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) महाराष्ट्र ने केरल के कोझिकोड जिले में ट्रेन आगजनी के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। इस आगजनी में तीन लोगों की मौत हो गई थी। एटीएस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय खुफिया एजेंसी और आतंकवाद रोधी दस्ते के संयुक्त अभियान में महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास शाहरुख सैफी नामक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है।
आगजनी मामले की जांच करते हुए केरल पुलिस दिल्ली के शाहीन बाग थाने भी पहुंची। जहां उन्होंने शाहीन बाग निवासी शाहरुख सैफी के बारे में जानकारी ली थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उसकी मिसिंग कंप्लेंट के बारे में जानकारी दी कि उसके पिता ने शिकायत लिखवाई है। इसी के तहत केरल पुलिस शाहीन बाग में शाहरुख सैफी के घर भी गई।
महाराष्ट्र एटीएस ने शाहरुख को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि केरल पुलिस ने एक गवाह के बयान के आधार पर संदिग्ध का स्केच जारी किया। उन्होंने कहा कि केरल पुलिस के अधिकारी रत्नागिरी पहुंच गए हैं और आगे की जांच के लिए संदिग्ध उन्हें सौंप दिया जाएगा।
आपको बता दें कि रविवार रात जब ट्रेन केरल में एलातुर के पास कोरापुझा पुल पर पहुंची तो एक अज्ञात व्यक्ति ने यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत और नौ यात्री झुलस गए थे। ये सभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।
आग लगने के बाद ट्रेन से लापता एक महिला, एक शिशु और एक पुरुष के शव पटरियों से बरामद किए गए। पुलिस का मानना है कि आग लगने के बाद वे लोग ट्रेन से गिर गए थे या उन्होंने नीचे उतरने का प्रयास किया था। इस घटना की जांच के लिए केरल पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। आगेकी कार्रवाई की जा रही है। (एजेंसियां)