केंद्रीय हिंदी संस्थान: 459वें नवीकरण पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न, समारोह में चमके हैं यह सब

https://www.youtube.com/watch?v=ebWeq1sU5a8

हैदराबाद : केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र द्वारा तमिलनाडु राज्य के सेलम जिले के हिंदी प्रचारकों/अध्यापकों के हिंदी प्रशिक्षण के लिए 459वें नवीकरण पाठ्यक्रम का आयोजन 8 से 19 मई तक सेलम के श्री विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, सेवापेठ, सेलम में आयोजित किया गया। इस पाठ्यक्रम में 108 (94 महिला, 14 पुरुष) प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया तथा पाठ्यक्रम में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया।

पाठ्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे के साथ साथ अतिथि अध्यापक डॉ साईनाथ चपले, श्री चंद्र प्रताप सिंह, प्रो. एम. ज्ञानम ने अध्यापन कार्य किया। पाठ्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों की उच्चारणगत समस्याओं को दूर करते हुए हिंदी व्याकरण के विविध आयाम, हिंदी ध्वनियों का उच्चारण, लेखन, वर्तनीगत अशुद्धियों को दूर करना, भाषा परिमार्जन, भाषा कौशल, भाषा शिक्षण, साहित्य शिक्षण, पाठ्य-पुस्तक विश्लेषण, हिंदी शिक्षण में प्रौद्योगिकी का प्रयोग, हिंदी में रोज़गार की संभावनाएँ, हिंदी भाषा का उद्भव और विकास, भारतीय संस्कृति, हिंदी साहित्य का इतिहास आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। प्रयोजनमूलक हिंदी, अनुवाद प्रक्रिया, तमिल तथा हिंदी ध्वनियों का व्यतिरेकी अध्ययन आदि विषयों पर विशेष व्याख्यान क्रमशः डॉ. एन. गुरुमूर्ति जी, डॉ. के. रामनाथन जी, डॉ. मलरविली जी ने प्रस्तुत किया।

पाठ्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने मिलजुलकर ‘सलाम सेलम का’ नामक हस्तलिखित पत्रिका को प्रकाशित किया। इसका लोकार्पण समापन समारोह में किया गया। पाठ्यक्रम के अंत में पर-परीक्षण लिया गया। इसमें सांत्वना पुरस्कार श्रीमती वी. वाडीवम्बिकै, तृतीय पुरस्कार श्री राजेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार श्री मुरुगैयन तथा प्रथम पुरस्कार श्री बालकृष्णन को प्राप्त हुआ। इन्हें समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया।

इस पाठ्यक्रम का समापन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में अपनी-अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्री विद्या मंदिर एसोशिएशन, सेलम के सचिव वी सुरेश कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, चेन्नई के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. ए. आर. चंद्रशेखर, गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान, मानद विश्वविद्यालय, गांधीग्राम, डिंडीगुल के हिंदी विभाग के सह-आचार्य डॉ. चंदू खंदारे जी उपस्थित थे। आप सभी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और अपने आशीर्वचन दिए।

मुख्यालय आगरा से आभासी गूगल मीट के माध्यम से नवनियुक्त निदेशक प्रो. सुनील बाबूराव कुलकर्णी जी तथा पूर्व निदेशक प्रो. बीना शर्मा जी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया तथा आशीर्वचन दिए और उनके कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समापन समारोह के दौरान डॉ. पेरियार स्वामी द्वारा लिखित पुस्तक ‘मंजूर है बेटा’ का विमोचन किया गया।

इस समारोह में उपस्थित अतिथि प्रो. एम. ज्ञानम, डॉ. साईनाथ चपले, डॉ. के. रामनाथन, डॉ. एन. गुरुमूर्ति, डॉ. आर. जयकरन, डॉ. पेरियार स्वामी आदि ने संबोधित कर आशीर्वचन दिए। अंत में श्री विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, सेवापेठ, सेलम के प्राचार्य डॉ. आर. जयकरन जी ने उपस्थित सभी अतिथियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

सेलम में इस पाठ्यक्रम को चलाने के लिए श्री विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल, सेवापेठ, सेलम के प्राचार्य डॉ. जयकरन जी तथा श्री विद्या मंदिर एसोशिएशन, सेलम के पदाधिकारियों (अध्यक्ष- श्री दामोदर त्रिवेदी, सचिव- श्री वी. सुरेश कुमार) ने अपने विद्यालय का सभागृह तथा अन्य डिजिटल व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध कराई।

डॉ. जयकरन जी तथा डॉ. ए. आर. चंद्रशेखर जी दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा, चेन्नई के मंडल तथा कार्यकारिणी सदस्य भी हैं। आपने हिंदी प्रचारक/अध्यापकों की सूची उपलब्ध कराई। इस पाठ्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने में आपकी टीम ने बहुत सहायता की। संस्थान आप सभी धन्यवाद तथा आभार व्यक्त करता है। समापन समारोह का सफल संचालन श्री बालकृष्णन, श्री गणेश मूर्ति ने किया तथा आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री एम. नागराजन के किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X