हैदराबाद: केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र द्वारा आयोजित हिंदी दिवस/पखवाड़ा के उपलक्ष्य में विद्यालयों, स्कूलों एवं कॉलेजों में निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी एवं श्रुत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 188 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इसी के अंतर्गत ए.वी. कॉलेज, दोमलगुडा, हैदराबाद के विद्यार्थियों के लिए ‘भाषण प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्चित यादव, द्वितीय पुरस्कार गुरूजीत सिंह एवं तृतीय पुरस्कार जान्हवी रसमल्ला ने प्राप्त किया।
इसी क्रम में गवर्मेंट डिग्री कॉलेज, सीताफलमंडी, हैदराबाद के छात्रों ने ‘निबंध लेखन’ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें प्रथम पुरस्कार सुश्री मुस्कान, द्वितीय पुरस्कार रंजना श्रीवास्तव एवं तृतीय पुरस्कार सुश्री यास्मीन बेगम ने प्राप्त किया।
दूसरीओर सरकारी (बालक), हाईस्कूल, बोइनपल्ली के छात्रों के लिए ‘कविता पाठ’ प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार, मास्टर राहुल, द्वितीय पुरस्कार कुमारी पवित्रा तथा तृतीय पुरस्कार कुमारी तय्यबा ने प्राप्त किया।
जिला परिषद हाई स्कूल, दोड्डी अलवाल, सिकंदराबाद के छात्रों के लिए ‘पोस्टर’ प्रतियोगिता सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, कुमारी पी. प्रणिता (कक्षा आठ) द्वितीय पुरस्कार, मास्टर एम. नितिन नायक (नौवीं कक्षा) तथा तृतीय पुरस्कार, कुमारी ग्रेसी (सातवीं कक्षा) ने प्राप्त किया।
हैदराबाद केंद्र द्वारा चल रहे 463वें नवीकरण पाठ्यक्रम के प्रतिभागियों ने भी अलग-अलग (आशु भाषण, श्रुत लेखन एवं वाद-विवाद) प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इसमें ‘आशु भाषण’ में प्रथम पुरस्कार पेसला गौरीश्री, द्वितीय पुरस्कार चाँद बेगम तथा तृतीय पुरस्कार के. रमेश ने प्राप्त किया। ‘श्रुत लेखन’ के प्रथम पुरस्कार बी. त्रिविक्रम राव, द्वितीय पुरस्कार एन लक्ष्मी एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में चाँद बेगम ने प्राप्त किया।
‘वाद-विवाद के अंतर्गत ‘वाद’ पक्ष के प्रथम पुरस्कार चंद्रशेखर, द्वितीय पुरस्कार राजेश जी. एवं तृतीय पुरस्कार के विजय किरण ने हासिल किया। विवाद पक्ष में प्रथम पुरस्कार चांद बेगम, द्वितीय पुरस्कार गौरी श्री एवं तृतीय पुरस्कार शिव कुमार प्राप्त किया।
यह पुरस्कार की राशि (चेक) एवं प्रमाणपत्र मुख्य अतिथि प्रो. आर.एस. सर्राजु, सम-कुलपति, हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे, अतिथि अध्यापक तथा स्कूलों, कॉलेजों से पधारे प्राचार्य, नवीकरण पाठ्यक्रम के प्रतिभागी हिंदी अध्यापक तथा केंद्र सभी सदस्य उपथित थे।