हैदराबाद: केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के हैदराबाद केंद्र द्वारा महाराष्ट्र राज्य के सिंधुदुर्ग जिले के माध्यमिक विद्यालय के हिंदी अध्यापकों के प्रशिक्षण के लिए 465वें नवीकरण पाठ्यक्रम का आयोजन 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक सिंधुदुर्ग नगरी के डाएट में किया गया है। सोमवार को कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह संपन्न किया गया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के निदेशक प्रो. सुनील कुलकर्णी जी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था (डाएट), सिंधुदुर्ग के प्राचार्य डॉ. सुशील शिवालकर उपस्थित थे। इस दौरान अतिथि अध्यापक डॉ. योगेंद्रनाथ मिश्र तथा श्री पंकज सिंह यादव तथा पाठ्यक्रम संयोजक एवं हैदराबाद केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे उपस्थित थे। इस नवीकरण पाठ्यक्रम में कुल 45 (महिला- 24, पुरुष- 21) हिंदी अध्यापक प्रतिभागियों ने पंजीकरण किया। इस 465वें नवीकरण पाठ्यक्रम के पाठ्यक्रम प्रभारी एवं संयोजक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे हैं।
उद्घाटन समारोह में हिंदी अध्यापकों ने इस नवीकरण पाठ्यक्रम से उनकी क्या अपेक्षाएँ हैं इस संबंध में जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं परिचय क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना, संस्थान गीत तथा स्वागत गीत बजाकर की गई।
मुख्य अतिथि डाएट, सिंधुदुर्ग के प्राचार्य डॉ. सुशील शिवालकर जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रशिक्षण ले रहे हिंदी अध्यापक इस प्रशिक्षण से जो कुछ ज्ञान हासिल करेंगे उसका उपयोग विद्यार्थियों के अध्यापन के दौरान करें। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुसार अपने आपको अद्यतन करने के लिए प्रेरित किया।
उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के निदेशक प्रो. सुनील कुलकर्णी जी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा भारत भर हिंदीतर क्षेत्र में आयोजित नवीकरण पाठ्यक्रमों के प्रशिक्षण में हिंदी अध्यापक हिंदी ध्वनियों के उच्चारण, लेखन, भाषा कौशल एवं भाष शिक्षण, सृजनात्मक लेखन, साहित्य शिक्षण आदि विधाओं में अद्यतन होते हैं। इससे उनकी अध्ययन तथा अध्यापन की क्षमता बढ़ती है।
पाठ्यक्रम संयोजक एवं क्षेत्रीय निदेशक डॉ. गंगाधर वानोडे ने प्रतिभागियों को नवीकरण पाठ्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के अतिथि अध्यापक पंकज सिंह यादव ने किया। इस दौरान केंद्र के प्रशासनिक सदस्य संदीप कुमार तथा शेख मस्तान वली उपस्थित थे।