KBC-14: अनेक सवाल-जवाब तक नहीं हटा मोबाइल फोन का स्क्रीन, प्ले लॉग खिलाड़ी हुए निराश

हैदराबाद: अमिताभ बच्चन रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति-14 (Kaun Banega Crorepati-14) काफी पॉपुलर कार्यक्रम है। दर्शक इस शो (Sony Entertainment Television) को काफी पसंद कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर बैठते हैं और सवाल पूछते हैं। सवाल काफी ज्ञानवर्धक और मनोरंजक होते हैं।

इस बार मोबाइल फोन के दर्शकों के लिए प्ले लॉग खेलकर हर शुक्रवार को हॉट सीट पर जाने/आने का मौका दिया गया है। इससे यह शो बहुत ही प्रसिद्ध हो गया है। सोमवार से शुक्रवार तक लाखों लोग मोबाइन पर प्ले लॉग खेलते हैं। हर शुक्रवार को प्ले लॉग खेलने वाले दर्शकों को हॉ़ट सीट पर बैठने का मौका मिलता है। साथ ही हर दिन प्ले लॉग खेलने वाले दस विजेता को पुरस्कार भी दिये जाते हैं।

दूसरे मोबाइल से लिया गया फोटो (स्क्रीन शॉट नहीं आता)

ऐसे प्रसिद्ध शो के दौरान यानी मंगलवार (25 अक्टूबर 2022) को प्ले लॉग खेलने वाले खिलाड़ियों को कुछ दिक्कतों का सामना पड़ा है। रात 9.31 बजे 9.35 बजे, 9.42 बजे, 9.53 बजे, 9.56 बजे, 10.02 और 10.04 बजे सवाल के दिये गये जवाब के बाद भी मोबाइल स्क्रीन नहीं हटा। इसके कारण अनेक लोग प्ले लॉग खेलने से वंचित रह गये।

साथ ही बिना खेले ही ‘सही उत्तर’ आता गया। मगर उसके अंक जोड़ते नहीं गये। सवाल आगे और उत्तर पीछे या उत्तर आगे और सवाल पीछे आते गये। इससे पहले भी अनेक बार प्ले लॉग के दौरान स्क्रीन नहीं हटा था। मगर वह एक-दो सवाल तक ही इसी प्रकार की दिक्कतें आई थी। मगर मंगलवार को ज्यादा देर तक स्क्रीन नहीं हटा। इतने बड़े शो के दौरान मोबाइन फोन से स्क्रीन के नहीं हटने से दर्शक निराश हो गये। #AmitabhBachchan #KBC-14 #KaunBanegaCrorepati

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X