कादम्बिनी क्लब हैदराबाद की मासिक गोष्ठी में दो बड़े कार्यक्रम, आपसे हैं सफल बनाने का अनुरोध

हैदराबाद : कादम्बिनी क्लब हैदराबाद की 382वीं मासिक गोष्ठी का आयोजन19 मई को सायं 4 बजे से क़ीमती हॉल, महिला नवजीवन मंडल, रामकोट में किया जाएगा। संस्थापक अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र ने विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

हिन्दी मिलाप के स्वर्गीय संपादक विनय वीर

विज्ञप्ति के अनुसार श्रीमती मीना मुथा एवं डॉ रमा द्विवेदी के संयोजन में कार्यक्रम के प्रथम सत्र में चन्द्र प्रकाश दायमा जी का काव्य संग्रह ‘पानी सब डालेंगे ही’ का लोकार्पण होगा और हिन्दी मिलाप के स्वामी एवं स्वर्गीय संपादक विनय वीर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अहिल्या मिश्र, मुख्य अतिथि प्रो ऋषभदेव शर्मा, विशेष अतिथि डॉ गंगाधर वानोडे और पुस्तक समीक्षक के रूप में डॉ राजीव सिंह मंचासीन होंगे। डॉ आशा मिश्रा ‘मुक्ता’ श्रद्धांजलि स्वरूप विनय वीर के संबंध में चंद शब्द कहेंगी। सत्र का संचालन शिल्पी भटनागर करेंगी।

यह भी पढ़ें-

दूसरा सत्र काव्य गोष्ठी सत्र होगा जिसमें सभी कवि गण अपनी रचना का पाठ करेंगे। सत्र संचालक मीना मुथा होंगी। रात्रि भोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। नगर के सभी सुधी जनों से अनुरोध है किया है कि कृपया समय पर अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X